बासुकिनाथ की चूड़ी दुकान से 15 हजार की सामग्री चोरी
बासुकिनाथ : जरमुंडी थानांतर्गत बासुकिनाथ मंदिर के सामने स्थित कुंदन बैंगल स्टोर में बीती देर रात हजारों रुपये की श्रृंगार समान की चोरी हुई. दुकान के मालिक राजू लाहा ने बताया कि मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज में चोरी कर जाती युवती को देखा जा सकता है. तकरीबन 15 हजार मूल्य की चोरी की शिकायत […]
बासुकिनाथ : जरमुंडी थानांतर्गत बासुकिनाथ मंदिर के सामने स्थित कुंदन बैंगल स्टोर में बीती देर रात हजारों रुपये की श्रृंगार समान की चोरी हुई. दुकान के मालिक राजू लाहा ने बताया कि मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज में चोरी कर जाती युवती को देखा जा सकता है. तकरीबन 15 हजार मूल्य की चोरी की शिकायत की गयी. पीड़ित दुकानदार ने पुलिस में इसकी शिकायत की. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गयी है.