बासुकिनाथ : जरमुंडी प्रखंड परिसर में कृषक गोष्ठी का आयोजन हुआ. जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार दास एवं अंचलाधिकारी प्रमेश कुशवाहा उपस्थित थे. बीडीओ ने कहा धान खरीद के लिए किसानों का पंजीयन कराना आवश्यक होगा. इसके लिए खाता संख्या, आधार संख्या, जमीन का विवरण के साथ सूची बनाकर आगामी 31 अक्तूबर तक प्रखंड कार्यालय में जमा कराने का निर्देश दिया. बीडीओ ने कहा कि कृषक मित्र ग्रामसभा योजना में महत्वपूर्ण भूमिका निभायें.
15 वर्षीय दीर्घकालीन एवं तीन वर्षीय अल्पकालीन योजनाओं का चयन करने में अपनी भूमिका अदा करें. किसान मिट्टी जांच के नमूने लें. उन्होंने कहा कि सामाजिक कुरीतियों को मिटाने के लिए गांव में जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है. डायन प्रथा जैसी सामाजिक कुरीतियां समाज में शिक्षा के बेहतर स्तर एवं लोगों को जागरूक बनाकर ही मिटाना संभव है. इसके लिए समाज में एक अभियान चलाने के लिए कृषक मित्रों को निर्देश दिया.
अंचलाधिकारी प्रमेश कुशवाहा ने कहा कि किसानों के हित के लिए सरकार की अनेक योजनाएं संचालित है. किसान उसका लाभ उठाकर बेहतर खेती करें तथा उससे ज्यादा पैदावार प्राप्त कर आत्मनिर्भर बनें. मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी अक्षय कुमार साह, बीटीएम, कृषक मित्र अशोक ठाकुर, संतोकी राय, रामाशंकर राय, बलराम दास आदि मौजूद थे.