एचआइवी एक्सपोज बच्चों को नहीं जाना होगा रांची व धनबाद
दुमका : एचआईवी पॉजिटिव मां के बच्चों के स्वास्थ्य जांच के लिये अर्ली इन्फैंट डायग्नॉसिस अर्थात ईआइडी सुविधा दुमका के सदर अस्पताल में प्रारंभ कर दी गयी है. संबंध में एनआरएचएम के जिला कार्यक्रम प्रबंधक राकेश कुमार ने बताया कि यह जांच प्रारंभ हो जाने के बाद अब एचआइवी एक्सपोज बच्चों को मेडिकल कॉलेज नहीं जाना पड़ेगा. इससे पूर्व इन बच्चों की जांच रिम्स रांची तथा पीएमसीएच धनबाद में ही हो पाती थी. जिस कारण बच्चे के माता-पिता को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था. आइसीटीसी दुमका के लैब टेक्निशियन राकेश को झारखंड राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा प्रशिक्षित किया गया है
तथा आवश्यक किट इत्यादि उपलब्ध करायी गयी है. बता दें कि एड्स प्रभावित मरीजों के लिए सभी तरह की जांच तथा दवा इत्यादि की सुविधा मुफ्त में उपलब्ध है. ईआइडी जांच केंद्र के उद्घाटन के दौरान सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ रामनरेश सिंह दिवाकर, यूनिसेफ के क्षेत्रीय सलाहकार अजय शर्मा, क्षेत्रीय एचआइवी पदाधिकारी राजेश मिश्रा, आइटीसी परामर्शी संगीता पांडेय एवं आहना के क्षेत्रीय पर्यवेक्षक उत्तम कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे.
धान खरीद के लिये किसानों का पंजीयन आवश्यक