महाधरना में जुटेंगे हजारों समर्थक

जेवीएम की तैयारी. 25 व 26 को दुमका के गांधी मैदान में होगा जुटान मुख्य अतिथि के रूप में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे शिरकत दुमका : झारखंड विकास मोरचा के 25 व 26 अक्तूबर को उपराजधानी दुमका के गांधी मैदान में आयोजित होने वाले महाधरना कार्यक्रम में 20 से 25 हजार कार्यकर्ता और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2016 2:52 AM

जेवीएम की तैयारी. 25 व 26 को दुमका के गांधी मैदान में होगा जुटान

मुख्य अतिथि के रूप में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे शिरकत
दुमका : झारखंड विकास मोरचा के 25 व 26 अक्तूबर को उपराजधानी दुमका के गांधी मैदान में आयोजित होने वाले महाधरना कार्यक्रम में 20 से 25 हजार कार्यकर्ता और समर्थक जुटेंगे. महाधरना कार्यक्रम के बाबत गांधी मैदान में मंच के सामने बडा पंडाल बनवाया जा रहा है, जिसे पार्टी के थीम हरे और पीले रंग में ही तैयार करवाया जा रहा है.
हालांकि इस महाधरना को जदयू और राजद का भी समर्थन झाविमो को रहेगा. इन दलों के नेता-कार्यकर्ता भी इस आंदोलन में शरीक होंगे. जबकि दूसरे दिन होने वाली सभा में कार्यक्रम को और वृहत रूप प्रदान करने की योजना है. उस दिन जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुख्य अतिथि के रूप में सभा को संबोधित करेंगे.
तैयार हो रहा गांधी मैदान व बैठक करते जेवीएम कार्यकर्ता.
गांधी मैदान की करायी जा रही साफ-सफाई
कार्यक्रम स्थल गांधी मैदान में पंडाल बनवाये जाने के अलावा सफाई भी जोर-शोर से करायी जा रही है. झाडियों को कटवाया जा रहा है तथा सर्कस के बाद मैदान की जमीन को उबड-खाबड़ छोड़ दिये जाने की वजह से समतल कराया जा रहा है. शहर में दर्जनों स्थानों पर फ्लैक्स-हार्डिंग भी लगाये जा रहे हैं. झंडे-बैनर से भी क्षेत्र को पाटने की तैयारी है.
तैयारी को लेकर नगर के कार्यकर्ताओं ने की बैठक
तैयारी को लेकर नगर के प्रमुख कार्यकर्ता लगातार तैयारी पर लगे हुए हैं. शाम के वक्त कार्यकर्ताओं ने एक बैठक की, जिसमें केंद्रीय समिति सदस्य पिन्टू अग्रवाल, जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह, अल्पसंख्यक मोरचा के अध्यक्ष जमील अख्तर, रवीन्द्र मरांडी, प्रवीण सिंह, सुभाष मरांडी, निर्मल हाजरा, मो टिंकू, शैलेन्द्र हेम्ब्रम, राजेश सिंह, मलय दे आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version