profilePicture

दुमका में प्री स्कूल किड‍्जी का हुआ उदघाटन

बेहतर देखभाल के साथ बच्चों को यहां खेल-खेल में सिखाने की होगी कोशिशप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2016 2:55 AM

बेहतर देखभाल के साथ बच्चों को यहां खेल-खेल में सिखाने की होगी कोशिश

विद्यालय परिसर में किया गया पौधारोपण
दुमका : उपराजधानी दुमका में प्री स्कूल किड‍्जी का उद‍घाटन एसपी प्रभात कुमार ने रविवार को फीता काटकर किया. श्रीश्री गोशाला के समीप खोले गये इस प्री स्कूल के उद‍घाटन समारोह में अतिथि के रूप में नगर परिषद‍ अध्यक्ष अमिता रक्षित, जिला परिषद‍ उपाध्यक्ष असीम मंडल, जिला परिषद‍ सदस्य चिंता देवी एवं दुधानी के मुखिया चंद्रमोहन हांसदा मौजूद थे. एसपी श्री कुमार ने कहा कि प्री स्कूल में ऐसा वातावरण उपलब्ध कराया जाना चाहिए, ताकि अभिभावकों को लगे कि उनका बच्चा जिस स्कूल में है, वहां उसे किसी तरह की तकलीफ नहीं होगी. नगर पर्षद अध्यक्ष अमिता रक्षित और जिप उपाध्यक्ष असीम मंडल ने भी बारी-बारी से अपनी शुभकामनाएं दी तथा नन्हें-मुन्ने बच्चों के लिए प्री स्कूल खोले जाने से अच्छा वातावरण मिलने की उम्मीद जतायी.
अतिथियों का स्वागत करते हुए किड‍्जी प्री स्कूल दुमका के संचालक दीनानाथ सिंह उर्फ मुन्ना सिंह ने विश्वास दिलाया कि उच्च गुणवत्ता और बेहतर देखभाल के साथ बच्चों को यहां खेल-खेल में सिखाने की कोशिश होगी. हरा-भरा दुमका, स्वच्छ-सुंदर दुमका के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए संचालक ने अतिथियों के हाथों विद्यालय परिसर में पौधारोपण भी कराया. कार्यक्रम में पटेल सेवा संघ के अध्यक्ष अशोक राउत, वी की सदस्य प्रो अंजुला, छवि बागची, सुमिता सिंह, समाजसेवी केएन सिंह, भागवत राउत विचार मंच के अध्यक्ष राजकुमार उपाध्याय, अनिल केडिया, राजेश राउत, प्रमोद राउत, सौरभ कुमार, रितेश कुमार के अलावा स्कूल की कार्डिनेटर नेहा अग्रवाल, लक्की शहजादी, पिंकी कुमारी, कंचन आदि मौजूद थे. मंच का संचालन संदीप कुमार जय उर्फ बमबम के द्वारा किया गया.

Next Article

Exit mobile version