संस्था ने अभिभावकों व शिक्षकों के संग की बैठक
अभिभावकों से घर पर बच्चों को स्वच्छ एवं पढ़ाई का माहौल देने की अपील की जामा : राजकीय प्राथमिक विद्यालय नकटी में सोमवार को अभिभावक और शिक्षकों की एक बैठक हुई. जिसमें निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार, बच्चों के नामांकन एवं ठहराव, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, अभिभावक का बच्चों के प्रति दायित्व, विद्यालय विकास योजना आदि […]
अभिभावकों से घर पर बच्चों को स्वच्छ एवं पढ़ाई का माहौल देने की अपील की
जामा : राजकीय प्राथमिक विद्यालय नकटी में सोमवार को अभिभावक और शिक्षकों की एक बैठक हुई. जिसमें निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार, बच्चों के नामांकन एवं ठहराव, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, अभिभावक का बच्चों के प्रति दायित्व, विद्यालय विकास योजना आदि पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी.
शमशेर प्रसाद सिंह ने कहा कि छह से 14 वर्ष तक के बच्चों को निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा पाने अधिकार है जो पूरे देश में एक अप्रैल 2010 से लागू है. इसके तहत बच्चों को विद्यालय में निशुल्क शिक्षा के साथ-साथ पोषाक, पुस्तक और भोजन का भी प्रावधान है. इस मौके पर श्री सिंह ने अभिभावकों से घर पर बच्चों को स्वच्छ एवं पढ़ाई का माहौल देने की अपील की. बैठक में ग्रामीणों के सहयोग से विद्यालय पर किचन गार्डन बनाने की भी चर्चा की गयी. बैठक में आकाश गांगुली, रतन बिहारी प्रसाद आदि मौजूद थे.