ट्रक पलटा, बाल-बाल बचा चालक
सड़क किनारे ट्रक पलटी. बासुकिनाथ : जरमुंडी थाना अंतर्गत बासुकिनाथ-राउरकेला धर्मशाला के समीप सोमवार की सुबह ट्रक बीआर-51/5525 सड़क किनारे नाली में पलट गया. ट्रक पर सीमेंट लोड है. बताया जाता है कि ट्रक बांका की ओर जा रहा था. आगे पीछे करने के दौरान ट्रक अनियंत्रित होकर नाले में पलट गया. जिससे स्व. सागर […]
सड़क किनारे ट्रक पलटी.
बासुकिनाथ : जरमुंडी थाना अंतर्गत बासुकिनाथ-राउरकेला धर्मशाला के समीप सोमवार की सुबह ट्रक बीआर-51/5525 सड़क किनारे नाली में पलट गया. ट्रक पर सीमेंट लोड है. बताया जाता है कि ट्रक बांका की ओर जा रहा था. आगे पीछे करने के दौरान ट्रक अनियंत्रित होकर नाले में पलट गया. जिससे स्व. सागर मोहन झा की घर की दीवार क्षतिग्रस्त हो गयी. घटना में चालक एवं खलासी बाल-बाल बच गया. घटना के बाद चालक फरार है. पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर ट्रक के समीप चौकीदार की प्रतिनियुक्ति की है. इस घटना में नगर पंचायत का नाला भी क्षतिग्रस्त हो गया.