जहानाबाद से चोरी गया ट्रक दुमका से बरामद

दुमका : मुफस्सिल थाना पुलिस ने सोमवार को चोरी के ट्रक के साथ एक बदमाश को धर दबोचा. यह सफलता तब मिली जब सघन जांच के दौरान दुमका-रामपुरहाट मुख्य पथ पर दासोरायडीह के समीप वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. इस दौरान ट्रक की चोरी में संलिप्त दो अन्य बदमाश, जिसे ट्रक का चालक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2016 4:15 AM

दुमका : मुफस्सिल थाना पुलिस ने सोमवार को चोरी के ट्रक के साथ एक बदमाश को धर दबोचा. यह सफलता तब मिली जब सघन जांच के दौरान दुमका-रामपुरहाट मुख्य पथ पर दासोरायडीह के समीप वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. इस दौरान ट्रक की चोरी में संलिप्त दो अन्य बदमाश, जिसे ट्रक का चालक और खलासी बताया जा रहा था,

भागने में सफल रहे. गिरफ्तार युवक ने अपनी पहचान बिहार के अरवल जिला के कुर्था थाने के चामंडी गांव निवासी अनिल कुमार यादव के रूप में बतायी है. आरोपित ट्रक चोरी कर पश्चिम बंगाल के पानागढ़ ले जाकर बेचने का काम करता था. बरामद ट्रक झारखंड के कोडरमा जिला के तिलैया थाना क्षेत्र निवासी सुनील साव का है.

ट्रक नंबर जेएच-12 डी 2941 की बरामदगी की सूचना मुफस्सिल पुलिस थाने की पुलिस ने ट्रक मालिक सुनील साव को दी. सुनील ने बताया कि कुछ दिन पूर्व उनका एक ट्रक व छोटी गाड़ी चोरी हो गयी थी. अपराधी ट्रक को बिहार के जहानाबाद जिले से लेकर भागे थे, जिसकी सूचना जहानाबाद पुलिस ने सीमावर्ती राज्य के थानों को दी थी. पुलिस गिरोह में शामिल लोगों तक पहुंचने में जुटी हुई है.

पानागढ़ ले जाकर बेचने की थी योजना
एक गिरफ्तार, दो फरार
कोडरमा के तिलैया के सुनील साव का है ट्रक

Next Article

Exit mobile version