ट्रैक्टर-ऑटो की टक्कर में बच्चे की मौत, चार घायल
आक्रोशितों ने पाकुड़-बरहरवा मुख्य पथ को चार घंटे तक जाम रखा बरहरवा : थाना क्षेत्र के पाकुड़-बरहरवा मुख्य पथ पर महाराजपुर के समीप शनिवार को एक ट्रैक्टर व ऑटो में सीधी टक्कर हो गयी. हादसे में 10वर्षीय बच्चे की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि चार लोग घायल हो गये. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों […]
आक्रोशितों ने पाकुड़-बरहरवा मुख्य पथ को चार घंटे तक जाम रखा
बरहरवा : थाना क्षेत्र के पाकुड़-बरहरवा मुख्य पथ पर महाराजपुर के समीप शनिवार को एक ट्रैक्टर व ऑटो में सीधी टक्कर हो गयी. हादसे में 10वर्षीय बच्चे की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि चार लोग घायल हो गये. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने महाराजपुर के समीप पाकुड़-बरहरवा मुख्य पथ जाम कर दिया.
जानकारी के अनुसार बरहरवा की ओर से एक पत्थर लदा ट्रैक्टर (जेएच 17 डी 8310) गुमानी की ओर जा रहा था. दूसरी ओर से आ रही एक ऑटो की ट्रैक्टर से सीधी टक्कर हो गयी. इसमें ऑटो ड्राइवर अजरवाउल शेख (45) सोहेल आलम (8), अताउर रहमान (60), साचेदा बीबी (40) सहित अन्य लोग घायल हो गये. जबकि मौके पर ही परवेज आलम (10) की मौत हो गयी. आसपास के ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को इलाज हेतु सीएचसी बरहरवा में भरती कराया गया. डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद अताउर रहमान को रेफर कर दिया.
इधर, घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने पाकुड़-बरहरवा मुख्य पथ महाराजपुर के समीप जाम कर दिया. जाम की सूचना मिलते ही बरहरवा इंस्पेक्टर कपिलदेव प्रसाद केशरी, थाना प्रभारी उमेश राम सह दलबल के साथ पहुंचे. जहां आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास किया, मगर वे नहीं माने. उसके बाद बीडीओ सदानंद महतो, सीओ नरेश कुमार मुंडा, कोटालपोखर थाना सहित पुलिस के जवान वहां
ट्रैक्टर-ऑटो की…
पहुंचे तब जाकर कहीं चार घंटे बाद जाम हटा. मौके पर अब्दुल कादिर, बरकत खान, मोफ्कर हुसैन, प्रदीप साहा, मुन्ना श्रीवास्तव, तरीकुल आलम सहित अन्य लोगों ने जाम हटाने में अपनी भूमिका निभायी.
देवघर, रविवार
29.02.2016