ओवरलोड पांच हाइवा जब्त
दुमका कोर्ट : दुमका से होकर गुजर रहे पांच हाइवा को प्रशासन ने ओवरलोडिंग के मामले में जब्त किया है. इन वाहनों में स्टोन चिप्स लदे हुए हैं. स्थानीय ट्रक ऑनर एसोसियेशन के दवाब पर इन हाइवा को सोमवार को जब्त करने की कार्रवाई की गयी. पांचों हाइवा को जब्त करने के बाद आवश्यक कार्रवाई […]
दुमका कोर्ट : दुमका से होकर गुजर रहे पांच हाइवा को प्रशासन ने ओवरलोडिंग के मामले में जब्त किया है. इन वाहनों में स्टोन चिप्स लदे हुए हैं. स्थानीय ट्रक ऑनर एसोसियेशन के दवाब पर इन हाइवा को सोमवार को जब्त करने की कार्रवाई की गयी. पांचों हाइवा को जब्त करने के बाद आवश्यक कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. जब्त किये गये ट्रकों को नगर थाना में रखा गया है.
बता दें कि हर दिन शिकारीपाड़ा के पत्थर खदानों-क्रशर प्लांटों से स्टोन चिप्स लादकर गाड़ियां धड़ल्ले से ओवरलोड कर निकलती रहती हैं. चालान में माल कम दिखाये जाने और लोड अधिक रहने की भी शिकायतें अक्सर सामने आती रहती हैं.