बासुिकनाथ में भी इंदिरा गांधी को याद किया

बासुकिनाथ/रानीश्वर : पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेसियों ने सोमवार को इंदिरा गांधी की तसवीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. जिला कांग्रेस सचिव कुंदन पत्रलेख एवं प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष श्यामसुंदर मोदी ने इंदिरा गांधी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला. उनके उपलब्धियों को बताया. कहा कि इंदिरा गांधी ने लोकतांत्रिक, धर्मनिरपेक्ष और बहुलवादी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2016 4:01 AM

बासुकिनाथ/रानीश्वर : पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेसियों ने सोमवार को इंदिरा गांधी की तसवीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. जिला कांग्रेस सचिव कुंदन पत्रलेख एवं प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष श्यामसुंदर मोदी ने इंदिरा गांधी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला. उनके उपलब्धियों को बताया. कहा कि इंदिरा गांधी ने लोकतांत्रिक, धर्मनिरपेक्ष और बहुलवादी भारत के नींव को मजबूती प्रदान किया. युवा कांग्रेस के भरत कापरी ने कहा कि बौद्धिक सख्ती को अपनाते हुए इंदिरा गांधी ने अपने नीतियों को आगे बढ़ाया.

इस अवसर पर निर्मल सोरेन, जगदीश कापरी, नयन राय, बाबूलाल राय, संजय यादव, सत्यनारायण, अशोक यादव आदि मौजूद थे. इधर, रानीश्वर में भी पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि प्रखंड कांग्रेस कमेटी की ओर से रघुनाथपुर में प्रखंड अध्यक्ष योगानंद सरकार की अध्यक्षता में मनायी गयी़ इस अवसर पर इंदिरा गांधी की चित्र पर माल्यार्पण कर कांग्रेसियों ने उन्हें श्रद्धा अर्पित किया. इस अवसर पर तारापद सरकार, जोसेफ टुडू, अंसार हुसैन खान, शेख रियाज आदि उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version