मसलिया में बायपास सड़क बनाने की मांग

सरकार और पथ निर्माण विभाग को ग्रामीणों ने सौंपा आवेदन सड़क का हुआ चौड़ीकरण तो 80 प्रतिशत लोग हो जायेंगे प्रभावित दलाही : दुमका-नाला मुख्यमार्ग के प्रस्तावित चौड़ीकरण से मसलिया बाजार के 80 प्रतिशत लोग प्रभावित होंगे. कई का धंधा-पानी बंद हो जायेगा तो कइयों की अधिकांश जमीन चले जाने से वे बेघर हो जायेंगे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2016 6:52 AM

सरकार और पथ निर्माण विभाग को ग्रामीणों ने सौंपा आवेदन

सड़क का हुआ चौड़ीकरण तो 80 प्रतिशत लोग हो जायेंगे प्रभावित
दलाही : दुमका-नाला मुख्यमार्ग के प्रस्तावित चौड़ीकरण से मसलिया बाजार के 80 प्रतिशत लोग प्रभावित होंगे. कई का धंधा-पानी बंद हो जायेगा तो कइयों की अधिकांश जमीन चले जाने से वे बेघर हो जायेंगे. सरकार और पथ निर्माण विभाग को आवेदन देकर ग्रामीणों ने मसलिया बाजार क्षेत्र की सड़क को चौड़ी करने के बजाय बायपास बना देने का अनुरोध किया है. मसलिया बाजार के अनन्त कुमार नंदी, निताई चंद्र दे,षष्टी पद नंदी, गौर चंद्र नंदी, भूदेव मंडल, अनिल माल,
अमर सेन, जयदेव दत्ता, काशीनाथ साह, यादव दास, बनमाली नाग सहित दर्जनों लोगों ने सड़क चौड़ीकरण की बजाय मसलिया बाजार छोड़कर बायपास में सड़क को ले जाने की विनती की है. इनका कहना है कि मसलिया बाजार में लोग छोटे-मोटे दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं. ऐसे में सड़क चौड़ी की गयी,
तो भूमि अधिग्रहण से लोगों का काफी नुकसान होगा. मसलिया व हारोरायडीह में चौड़ीकरण सर्वे के मुताबिक 80 प्रतिशत लोग बेघर हो रहे हैं. प्रभावित लोगों का पुनः निवास के लिये यहां जमीन भी उपलब्ध नहीं है. ग्रामीणों का कहना है कि मसलिया के पूरब दिशा में कुछ जमीन खेती योग्य एवं बंजर है. जिसमें बायपास सड़क ले जाया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version