11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ई पॉश मशीन से खाद्यान वितरण की दी जानकारी

कार्यक्रम को संबोधित करते अतिथि व उपस्थित महिलाएं. जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं ने की बैठक दुमका : जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं और एसएचजी की बैठक ओंकार नाथ झा की अध्यक्षता में संपन्न हुई. जिसमें नवंबर माह से जिले में ई पॉश मशीन द्वारा खाद्यान वितरण सुनिश्चित कराने को लेकर संबंधित सभी बारीक पहलुओं पर प्रखंडवार […]

कार्यक्रम को संबोधित करते अतिथि व उपस्थित महिलाएं.

जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं ने की बैठक
दुमका : जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं और एसएचजी की बैठक ओंकार नाथ झा की अध्यक्षता में संपन्न हुई. जिसमें नवंबर माह से जिले में ई पॉश मशीन द्वारा खाद्यान वितरण सुनिश्चित कराने को लेकर संबंधित सभी बारीक पहलुओं पर प्रखंडवार जानकारी ली गयी. बैठक श्री झा ने कहा कि जिले में कार्यरत विक्रेताओं और एसएचजी जो किसी कारणवश पहली बार मशीन संचालन में कठिनाई महसूस करेंगे प्रशासन को उन्हें प्रोत्साहित कर मौका दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि जिले में कई प्रखंडों के विक्रेता और
एसएचजी ठीक से मशीन संचलान करने में सक्षम नहीं है, पर उनसे लिखित लिया जा रहा है. विक्रेताओं में दहशत है कि षड्यंत्र के तहत उन्हें बेरोजगार न कर दिया जाए. उन्होंने कहा कि अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश व्यावाहरिक न होकर दंडात्म है. खाद्य सुरक्षा योजना परस्पर सहयोग से ही चलेगा न की दंडात्मक प्रक्रिया से. बैठक में मशीन संचलान तथा अन्य व्यवाहरिक कठिनाइयों के बारे में उपायुक्त से मिलकर उन्हें अवगत कराने का निर्णय लिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें