प्रभातफेरी से योग के लिए किया जागरूक
दुमका नगर : मसलिया के सिरमाकाजल गांव में गुरुवार प्रभातफेरी निकाल योग के लिए लोगों को जागरूक किया गया. साथ ही पंतजली के युवा भारत प्रभारी केशरीनाथ यादव के नेतृत्व में पांच दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया. श्री यादव ने बताया कि घर-घर जाकर लोगों को योग करने के लिए प्रेरित किया जायेगा. […]
दुमका नगर : मसलिया के सिरमाकाजल गांव में गुरुवार प्रभातफेरी निकाल योग के लिए लोगों को जागरूक किया गया. साथ ही पंतजली के युवा भारत प्रभारी केशरीनाथ यादव के नेतृत्व में पांच दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया. श्री यादव ने बताया कि घर-घर जाकर लोगों को योग करने के लिए प्रेरित किया जायेगा. कार्यक्रम में भीम सिंह, शिवशंकर सिंह, कामदेव सिंह, वासुदेव सिंह, पप्पु सिंह, विष्णु यादव, विवेक महतो, जोगेंद्र, उमेश, पूर्ण सिंह, राजेश सिंह, शिव सिंह आदि मौजूद थे.