निबंधित किसान ही बेच पायेंगे धान

निर्णय. आपूर्ति व आपदा प्रबंधन विभाग की समीक्षात्मक बैठक में बाेले डीसी किसनों का निबंधन कराने का दिया निर्देश राशन कार्ड धारियों का आधार सीडिंग पूरा करने का भी निर्देश दुमका : उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय सभागार में आपूर्ति व आपदा प्रबंधन विभाग तथा धान प्राप्ति से संबंधित समीक्षा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2016 5:29 AM

निर्णय. आपूर्ति व आपदा प्रबंधन विभाग की समीक्षात्मक बैठक में बाेले डीसी

किसनों का निबंधन कराने का दिया निर्देश
राशन कार्ड धारियों का आधार सीडिंग पूरा करने का भी निर्देश
दुमका : उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय सभागार में आपूर्ति व आपदा प्रबंधन विभाग तथा धान प्राप्ति से संबंधित समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को जल्द से जल्द उपभोक्ताओं का आधार सिडिंग कराने का निर्देश दिया. कहा : नवंबर से ई पॉश मशीन से खाद्यान्न का वितरण करना सुनिश्चित करें. सभी को जल्द से जल्द सफेद कार्ड का सत्यापन करने का भी निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि सुखाड़ राहत के तहत स्वीकृत सूची का अविलंब भुगतान करते हुए अवशेष राशि का प्रत्यार्पण शीर्ष में चलान द्वारा जमा कर दिया जाय.
इस कार्य में विलंब नहीं किया जाये. उपायुक्त ने कहा कि वैसे किसान जिन्हें धान की बिक्री करना है, वे अपना निबंधन अवश्य करायें अन्यथा जो किसान निबंधित नहीं रहेंगे उनके धान की खरीदारी नहीं की जायेगी. निबंधन के लिए प्रपत्र सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी, सहायक तकनिकी प्रबंधक, प्रखंड तकनिकी प्रबंधक एवं कृषक मित्र के पास उपलब्ध है. इस बार धान की खरीदारी नेकोप द्वारा की जायेगी. बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी जिशान कमर, जिला आपूर्ति पदाधिकारी जय ज्योति सामंता, जिला सहकारिता पदाधिकारी राकेश कुमार सिंह, सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी आदि मौजूद थे.
आपूर्ति विभाग की बैठक करते डीसी राहुल कुमार सिन्हा व अन्य तथा संयुक्त सचिव की बैठक में मौजूद सभी अंचलाधिकारी. फोटो । प्रभात खबर
वैध भूमि हस्तांतरण मामले को अंचल स्तर पर निष्पादित करने का निर्देश

Next Article

Exit mobile version