सरैयाहाट : ट्रैक्टर ने मजदूर को रौंदा, मौत

देवघर-हंसडीहा मार्ग पर गायत्री मंदिर के पास हुई घटना बांस लेकर जा रहा थ ट्रैक्टर तेज गति के करण ट्रैक्र से गिरा गौतम परिजनाें का रो-रोकर हुआ बुरा हाल सरैयाहाट : देवघर-हंसडीहा मुख्य मार्ग स्थित गायत्री मंदिर के निकट ट्रैक्टर से दबकर मजदूर की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. यह घटना गुरुवार दोपहर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2016 5:30 AM

देवघर-हंसडीहा मार्ग पर गायत्री मंदिर के पास हुई घटना

बांस लेकर जा रहा थ ट्रैक्टर
तेज गति के करण ट्रैक्र से गिरा गौतम
परिजनाें का रो-रोकर हुआ बुरा हाल
सरैयाहाट : देवघर-हंसडीहा मुख्य मार्ग स्थित गायत्री मंदिर के निकट ट्रैक्टर से दबकर मजदूर की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. यह घटना गुरुवार दोपहर की है. मजदूर गौतम मंडल (32) घघरी गांव का रहने वाला था. वह ट्रैक्टर में मजदूरी का काम करता था. वह गुरुवार को बांस लेकर बिना नंबर के ट्रैक्टर से जा रहा था. तेजी से वाहन चलने के दौरान वह ट्रैक्टर से नीचे गिर गया. ट्रैक्टर के पहिया से उसका सिर कुचला गया, जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.
पुलिस ने उसके शव को थाने ले आयी. बांस से लदे ट्रैक्टर को भी जब्त कर लिया है. घटना स्थल पर वाहन छोड़कर चालक फरार हो गया. इधर, गौतम की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गयी. लोगों ने मृतक के परिजनों को ढाढस बंधया.
घटना स्थल पर जुटी लोगों की भीड़ व विलाप करते मृतक के परिजन.

Next Article

Exit mobile version