एसपीटी में संशोधन हमें मंजूर नहीं
दुमका : एसपीटी व सीएनटी एक्ट में संशोधन को लेकर चल रहे प्रयासों को लेकर छात्रों की अहम बैठक छात्रनायक संदीप कुमार टुडू की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान सरकार की नीतियों तथा जनजातीय परामर्शदातृ समिति के सदस्यों के रवैये की आलोचना की गयी. छात्रों ने कहा कि एसपीटी और सीएनटी एक्ट आदिवासियों-मूलवासियों के लंबे […]
दुमका : एसपीटी व सीएनटी एक्ट में संशोधन को लेकर चल रहे प्रयासों को लेकर छात्रों की अहम बैठक छात्रनायक संदीप कुमार टुडू की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान सरकार की नीतियों तथा जनजातीय परामर्शदातृ समिति के सदस्यों के रवैये की आलोचना की गयी. छात्रों ने कहा कि एसपीटी और सीएनटी एक्ट आदिवासियों-मूलवासियों के लंबे संघर्ष और बलिदान के परिणाम स्वरूप बना था. ऐसे कानून में संशोधन किसी भी सूरत में बरदाश्त नहीं किया जायेगा. बैठक में छात्रों ने कानून में संशोधन का विरोध नहीं करने वालों का राजनीतिक बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया. अस अवसर पर सिद्धोर हांसदा, मनोज सोरेन, आलोक कुमार सोरेन, रोहित मुर्मू आदि मौजूद थे.