संशोधन राज्यहित में : भाजपा जिलाध्यक्ष
दुमका : एसपीटी-सीएनटी एक्ट में संशोधन को भाजपा जिलाध्यक्ष निवास मंडल ने राज्यहित में बताया है. उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि इन संशोधनों का असर दूरगामी होगा और राज्य के विकास को भी काफी बल मिलेगा. श्री मंडल ने कहा कि सीएम रघुवर दास के नेतृत्व में राज्य का द्रुत गति से विकास […]
दुमका : एसपीटी-सीएनटी एक्ट में संशोधन को भाजपा जिलाध्यक्ष निवास मंडल ने राज्यहित में बताया है. उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि इन संशोधनों का असर दूरगामी होगा और राज्य के विकास को भी काफी बल मिलेगा. श्री मंडल ने कहा कि सीएम रघुवर दास के नेतृत्व में राज्य का द्रुत गति से विकास हो रहा है.
यह बात विपक्ष को हजम नहीं हो रही है. सीएनटी-एसपीटी एक्ट का विरोध करने वाले नहीं चाहते कि आदिवासियों के गांव में बिजली पहुंचे. अस्पताल, सड़क व नहर बनें. श्री मंडल ने कहा कि राज्य के सभी सरना धर्मस्थल की घेराबंदी की घोषणा से भी विपक्षी हताश हैं, इसलिए वे विकास में अडंगा डाल रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा विपक्षियों को मुंहतोड़ जवाब देगी.