लोहंडिया बाजार के तालाब व छठ घाट की सफाई का काम पूरा
साफ-सफाई के बाद लोहंडिया बाजार का तालाब. भक्ति जागरण छह को बोआरीजोर : प्रखंड के लोहंडिया बाजार तालाब छठ घाट की साफ-सफाई कार्य राजमहल परियोजना द्वारा शुक्रवार से किया जा रहा है. इस तालाब में क्षेत्र के हजारों लोग अर्घ्य देने आते हैं. जिला परिषद सदस्य रामजी साह द्वारा छठ पूजा के उपलक्ष्य में छह […]
साफ-सफाई के बाद लोहंडिया बाजार का तालाब.
भक्ति जागरण छह को
बोआरीजोर : प्रखंड के लोहंडिया बाजार तालाब छठ घाट की साफ-सफाई कार्य राजमहल परियोजना द्वारा शुक्रवार से किया जा रहा है. इस तालाब में क्षेत्र के हजारों लोग अर्घ्य देने आते हैं. जिला परिषद सदस्य रामजी साह द्वारा छठ पूजा के उपलक्ष्य में छह नवंबर को भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन कराया जायेगा. इसको लेकर मंच का निर्माण किया जा रहा है. साथ ही पूरे लोहंडिया बाजार में जिप सदस्य श्री साह द्वारा लाइटिंग की व्यवस्था की गयी है. इधर, छठ पूजा को लेकर भगवान भास्कर के भव्य प्रतिमा को अंतिम रूप देने में मूर्तिकार लगे हैं.