धान गोदाम की दीवार ढहने से गुरुवार को हो गयी थी मजदूर की मौत
रानीश्वर : रानीश्वर बाजार में एक ट्रक मालिक के घर के सामने शुक्रवार को मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने मृत मजदूर के शव को लेकर करीब दो घंटे तक हंगामा किया़ सूचना मिलते ही रानीश्वर थाना के सअनि दिनेश कुमार सिंह दल-बल के साथ रानीश्वर बाजार पहुंचे तथा ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराने की कोशिश की, पर ग्रामीण मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा करते रहे. अंत में ट्रक मालिक के द्वारा शव की अंत्येष्टि किये जाने के बाद फैसला किये जाने की आश्वासन दिये जाने के बाद ग्रामीण शांत हुए और शव के अंतिम संस्कार के लिए चले गये़ मृतक के परिजन व ग्रामीणों ने ट्रक मालिक व गोदाम मालिक दोनों से ही मुआवजा की मांग कर रहे थे़
सनद रहे कि गुरुवार को रानीश्वर बाजार का धान व्यापारी ट्रक लेकर डूमरा गांव के दूसरे धान व्यापारी के पास धान लेने पहुंचा था. गोदाम से धान निकालकर लादने में रानीश्वर के ही मजदूर लगाये गये थे. उसी समय गोदाम की दीवार ढह गयी और उसके मलवे में दब कर मजदूर लखन बागती की घटनास्थल पर मौत हो गयी थी.
तीन मजदूर घायल भी हो गये थे़ मृतक लखन बागती के शव का शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन व ग्रामीण दुमका से लौटे तो दिलीप साधु के घर के सामने शव को रख कर हंगामा किया.
संयुक्त सचिव ने किया अवर निबंधन कार्यालय का निरीक्षण