पिकअप व बाइक की टक्कर में एक जख्मी
जामा : दुमका-देवघर मार्ग के आसनथर पहाड़ी के घुमावदार मोड़ के पास मोटरसाइकिल व पिकअप वैन में जोरदार टक्कर हो गई. मिली जानकारी के अनुसार दुमका निवासी रतन मिस्त्री और गणेश मिस्त्री दुमका की ओर से आ रहे थी. इसी क्रम में जरमुंडी की ओर से आ रही पिकअप वैन डब्लु बी 37सी 9023 मोटरसाइकिल […]
जामा : दुमका-देवघर मार्ग के आसनथर पहाड़ी के घुमावदार मोड़ के पास मोटरसाइकिल व पिकअप वैन में जोरदार टक्कर हो गई. मिली जानकारी के अनुसार दुमका निवासी रतन मिस्त्री और गणेश मिस्त्री दुमका की ओर से आ रहे थी. इसी क्रम में जरमुंडी की ओर से आ रही पिकअप वैन डब्लु बी 37सी 9023 मोटरसाइकिल में टक्कर मार दिया. जिससे बाइक सवार रतन मिस्त्री के पैर में गंभीर चोट आयी है. वही गणेश मिस्त्री जख्मी हुए है. दोनों घायलों को इलाज के जामा थाना द्वारा दुमका ले जाया गया.