आदिवासी-मूलवासी संघर्ष मोरचा तेज करेगा आंदोलन
दुमका : आदिवासी-मूलवासी संघर्ष मोरचा की बैठक हराधन मुर्मू की अध्यक्षता में जिला परिसदन में हुई, जिसमें सीएनटी व एसपीटी एक्ट में संशोधन तथा स्थानीयता के विरोध में चरचा की गयी. प्रस्ताव का विरोध किये जाने पर जोबा मांझी, दीपक बिरुवा व विकास सिंह के प्रति आभार जताया गया. प्रस्ताव पारित किया गया कि मोरचा […]
दुमका : आदिवासी-मूलवासी संघर्ष मोरचा की बैठक हराधन मुर्मू की अध्यक्षता में जिला परिसदन में हुई, जिसमें सीएनटी व एसपीटी एक्ट में संशोधन तथा स्थानीयता के विरोध में चरचा की गयी. प्रस्ताव का विरोध किये जाने पर जोबा मांझी, दीपक बिरुवा व विकास सिंह के प्रति आभार जताया गया. प्रस्ताव पारित किया गया कि मोरचा इन दोनों मुद्दों को लेकर राज्य सरकार का घोर विरोध करेगा. इसके लिए आंदोलन की रुपरेखा भी तय की गयी.
सर्वसम्मति से 8 नवंबर को मौन रहने वाले सभी एसटी नेताओं, मुख्यमंत्री तथा टीएसी सदस्यों का पुतला दहन करने तथा 14 दिसंबर को झारखंड बंद का पूर्ण समर्थन करने का एलान किया गया. बैठक में श्यामदेव हेंब्रम, कामराज मुर्मू, बलवेंद्र साहनी, मोहन केवट, गंगाधर शर्मा, कार्नेलियुस हेंब्रम, मार्था हांसदा, विजय कुमार मल्लाह, निर्मला पुतुल मुर्मू, मंगल मुर्मू, बाबूराम मुर्मू, राकेश कुमार मरांडी, अभिनंदन मुर्मू, आलोक सोरेन, प्यारेलाल बेसरा, प्रेमचंद किस्कू ठाकुर हांसदा, चरण मुर्मू आदि मौजूद थे.,