कार्यस्थल पर संवेदक की लापरवाही से ग्रामीण परेशान

काठीकुंड : प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत प्रखंड में 48 किलोमीटर सड़क का निर्माण आरइओ द्वारा कराया जा रहा है. कार्यस्थल पर कहीं भी संवेदकों द्वारा सूचना पट्ट नहीं लगाया गया है. लिहाजा कार्य के प्राक्कलन, समयावधि, रूपरेखा, राशि से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी आमजन को नहीं हो पा रही है. प्रखंड के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2014 4:37 AM

काठीकुंड : प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत प्रखंड में 48 किलोमीटर सड़क का निर्माण आरइओ द्वारा कराया जा रहा है. कार्यस्थल पर कहीं भी संवेदकों द्वारा सूचना पट्ट नहीं लगाया गया है. लिहाजा कार्य के प्राक्कलन, समयावधि, रूपरेखा, राशि से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी आमजन को नहीं हो पा रही है.

प्रखंड के तिलाईटांड़ से फिटकोरिया साढ़े तीन किमी, लेदापाथर से भंडारो तीन किमी, नारगंज से बालिडीह तक आठ किमी,सरूआ से कुलकांठ चार किमी, रांगामटियां से ऐरो दो किमी, बंदरपानी मोड़ से जंगला तक चार किमी, नयाडीह से मकड़चापड़ साढ़े तीन किमी, चांदोपानी से आमझरी चार किमी सहित अन्य जगहों को लेकर कुल 48 किमी सड़क निर्माण का कार्य कराया जा रहा है.

नारगंज, बामरझाटी, नयाडीह,मकड़ाचापड़, मुसाबिल, लेदापाथर, रांगामटिया, चांदोपानी, आमझरी के ग्रामीणों ने बताया कि सड़क के किनारे कई किसानों के जमीन को बिना सहमति के ही मिट्टी काट कर सड़क के किनारे भरने का काम किया गया. जिप सदस्या मुन्नी हांसदा, बिछिया पहाड़ी की मुखिया प्रमिला सोरेन व कालाझर मुखिया सबीना मुमरू ने भी बिना सहमति के ग्रामीणों के खेत से मिट्टी काट लिए जाने व सूचना पट्ट नहीं लगाये जाने पर नाराजगी जतायी है.

Next Article

Exit mobile version