ट्रैफिक पोस्टों पर 10 जवानों की नये सिरे से की गयी तैनाती
ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार को लेकर प्रभारी एसपी ने की पहल दुमका : प्रभारी एसपी शैलेन्द्र प्रसाद वर्णवाल ने शहर में ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए विभिन्न ट्रैफिक पोस्टों पर 10 जवानों की तैनाती नये सिरे से शनिवार को की. डीसी चौक पर उन्होंने तैनात जवानों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ […]
ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार को लेकर प्रभारी एसपी ने की पहल
दुमका : प्रभारी एसपी शैलेन्द्र प्रसाद वर्णवाल ने शहर में ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए विभिन्न ट्रैफिक पोस्टों पर 10 जवानों की तैनाती नये सिरे से शनिवार को की. डीसी चौक पर उन्होंने तैनात जवानों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ करने का आदेश दिया. चार पोस्टों में डीसी चौक पर 3, टीन बाजार चौक पर 3, दुधानी चौक पर 2 एवं नगर थाना चौक के समीप दो जवानों की तैनाती की गयी. तैनानी सुबह 10 से 3 बजे एवं शाम 4 से 8 बजे तक होगी.
बाद में एसपी श्री वर्णवाल ने चैंबर ऑफ कॉमर्स एवं छठ पूजा समितियों के साथ बैठक की. छठ घाटों में आकस्मिक घटनाओं से निपटने के लिए गोताखोरों को भी तैनात किया गया. दुधानी बड़ाबांध तालाब, बंदरजोरी तालाब, हरणाकुंडी में गोताखोरों की तैनाती रहेगी. आठ गोताखोर आवश्यक संसाधन के साथ वहां मौजूद रहेंगे.
वहीं ऑटो चालकों के प्रति भी सख्त निर्देश देते हुए वर्जित क्षेत्र में प्रवेश पर जुर्माना करने की बात कही. टीन बाजार चौक पर ऑटो प्रवेश करने पर 5 हजार रुपये तक फाइन का प्रावधान बताया. स्कूल बसों के लिए प्रबंधन को बसों में सुरक्षा जाली लगाने के आदेश दिये गये. मौके पर जिप सदस्य चिंता देवी, चेंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष मो शरीफ, सियाराम घीड़िया व अन्य मौजूद थे.