अस्ताचलगामी सूर्य को आज पड़ेगा अर्घ्य
महापर्व. व्रतियों के स्वागत के लिये छठघाट तैयार, रोशनी से नहाया पूजा स्थल दुमका : लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर उपराजधानी दुमका के तमाम छठघाट सज-धजकर तैयार हो चुके हैं. आकर्षक विद्युत सज्जा व रंग-रोगन लोगों को खूब आकर्षित करेगी. पहला अर्ध्य रविवार को पड़ेगा. अस्ताचल सूर्य को अर्ध्य प्रदान किया जायेगा. दुमका […]
महापर्व. व्रतियों के स्वागत के लिये छठघाट तैयार, रोशनी से नहाया पूजा स्थल
दुमका : लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर उपराजधानी दुमका के तमाम छठघाट सज-धजकर तैयार हो चुके हैं. आकर्षक विद्युत सज्जा व रंग-रोगन लोगों को खूब आकर्षित करेगी. पहला अर्ध्य रविवार को पड़ेगा. अस्ताचल सूर्य को अर्ध्य प्रदान किया जायेगा. दुमका में बड़ाबांध, खुटाबांध, रसिकपुर, दुधानी, बंदरजोरी, पुसारो, हरणाकुंडी आदि घाटों पर छठ की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. हर जगह समितियां बेहद संजीदगी से इस बार तैयारी में जुटी हुई हैं. जगह-जगह रविवार की रात जागरण का आयोजन कराने की भी योजना है.
खुटाबांध में की गयी है विशेष व्यवस्था
पूजा में व्रतियों के लिए खुटाबांध छठ घाट में विशेष व्यवस्था की गयी है. छठ पूजा समिति अध्यक्ष विनोद कुमार लाल ने बताया कि सारी मुकम्मल तैयारी की जा चुकी है. इस बार सफाई और लाइटिंग पर विशेष ध्यान दिया गया है. छठ ब्रतियों को कोई असुविधा न हो इसके लिए घाट की सफाई के साथ-साथ पानी को शुद्ध करने के लिए पिछले तीन दिनों से चुना और एलम दिया जा रहा है.
सचिव अमरेन्द्र कुमार यादव ने बताया की दो नावों के सहारे पानी के अंदर के कचड़े की भी सफाई की गयी है. छठ व्रतियों के लिए कपड़ा बदलने के लिए 21 चेंजिंग रूम बनाये गये हैं. बिनोद लाल के द्वारा स्थायी रूप से लगाये गए एक लाइटिंग फब्बारा के साथ तीन अस्थाई लाइटिंग फब्बारा लगाया गया है. रविवार शाम में पश्चिम बंगाल के कलाकारों द्वारा शानदार भक्ति जागरण का प्रोग्राम है.
रात्रि 2 बजे से आतिशबाजी का कार्यक्रम है. उपसचिव अशोक कुमार राउत ने बताया की जिला प्रशासन के तरफ से अग्निशामक वाहन, सुरक्षा व आपातकालीन स्वास्थ्य सेवा के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था रहेगी. समिति के तरफ से दो नावों में 4 तैराक नाविक के साथ मौजूद रहेंगे. उपाध्यक्ष मिथलेश सिंह ने बताया की पार्किंग के लिए इंडोर स्टेडियम और विवाह भवन को चिन्हित किया गया गया है. आयोजन को सफल बनाने के लिए अखिलेश सिंह, अशोक कुमार साहा,
संदीप कुमार,जगदीश पासवान, बासुदेव पंडित, अतुल पंजियारा, शंभू प्रसाद साह, राज कुमार मंडल, रवि कुमार, मुनचुन, संजय यादव, वंशीधर पंडित, लक्ष्मण राउत, अमित कुमार, आकाश, बिट्टू, कामेश्वर जयसवाल, संतोष कुमार, पप्पू कुमार,राजेश कुमार, छोटू, राजू नेपाली, सोनू, लक्ष्मण यादव, गोपाल यादव, कंचन यादव, विकास मिश्रा,विक्की सिंह, मुन्नू सहित दर्जनों सदस्य अथक प्रयास कर रहे हैं.
रविवार की रात होगा जागरण का आयोजन, छठ गीतों से गूंज रहा पूरा इलाका
सज-धज कर तैयार उपराजधानी का खुटाबांध व बड़ाबांध छठ घाट. फोटो। प्रभात खबर
खरना के दौरान आराधना करती व्रती व नीचे ईख की खरीदारी करते श्रद्धालु.