12 को प्राथमिक शिक्षक संघ रांची में देगा धरना

मसलिया : झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ मसलिया ईकाई की ओर से प्रखंड के दलाही मध्य विद्यालय परिसर में रविवार को अपनी मांगों को लेकर रांची में 12 नवंबर धरना को सफल बनाने हेतु विशेष बैठक किया गया़ इसकी अध्यक्षता संघ के मसलिया प्रखंड अध्यक्ष सुवल कुमार महतो ने की. बैठक में मुख्य रूप से अपनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2016 7:50 AM
मसलिया : झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ मसलिया ईकाई की ओर से प्रखंड के दलाही मध्य विद्यालय परिसर में रविवार को अपनी मांगों को लेकर रांची में 12 नवंबर धरना को सफल बनाने हेतु विशेष बैठक किया गया़ इसकी अध्यक्षता संघ के मसलिया प्रखंड अध्यक्ष सुवल कुमार महतो ने की. बैठक में मुख्य रूप से अपनी 15 सूत्री मांगों को लेकर आगामी 12 नवंबर को राज्यपाल के समक्ष एक दिवसीय धरना देंगे़ मौके पर प्रमंडलीय संगठन सचिव अर्जुन कुमार पंडित मुख्य रूप से उपस्थित होकर मसलिया प्रखंड के सभी सरकारी शिक्षकों को अपना हक की लड़ाई करने के लिए प्रेरित किया़
शिक्षक अपनी मांग पत्र में लिखा है कि वर्ष 2004 के बाद नव नियुक्त शिक्षकों को सीपीएफ को बंद करके जीपीएफ चालू करने, विद्यालय का संचालन पूर्व की तरह दस बजे से चार बजे तक रखने, वर्ष 1987 में योगदान करने वाले अप्रशिक्षित शिक्षकों को ग्रेड-वन का लाभ देने, पारा शिक्षकों के साथ पूर्व में हुई समझोता को लागू करने, फिटमेंट कमेटी द्वारा प्राप्त वेतनमान को लागू करने, शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य से मुक्त करने, हिन्दी विद्यापीठ देवघर की मान्यता को 2014 तक रखने आदि मांगों को लेकर रांची में धरना देंगे़ बैठक में प्रमंडलीय संगठन सचिव अर्जून कुमार पंडित, मीडिया प्रभारी मानिक चंद्र गोरांई, किशोर कुमार यादव, अभिमन्यू बेसरा, नुनुलाल मुर्मू, जगत किशोर माजि, तापस कुमार दास, तारिणी प्रसाद महतो, स्वप्न कुमार यादव, श्रवण कुमार यादव, गर्वधन हेंब्रम, सहदेव सोरेन सहित अनेकों शिक्षक मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version