15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

22 से पारा शिक्षक विधानसभा के समक्ष करेंगे धरना-प्रदर्शन

दुमका : झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक महासंघ की बैठक सोमवार को शिक्षक संघ भवन में प्रखंड सुकदेव कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष धमेंद्र कुमार व जिला सचिव संतोषस कुमार पंडित उपस्थित थे. जिलाध्यक्ष श्री ठाकुर ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार का रुख […]

दुमका : झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक महासंघ की बैठक सोमवार को शिक्षक संघ भवन में प्रखंड सुकदेव कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष धमेंद्र कुमार व जिला सचिव संतोषस कुमार पंडित उपस्थित थे. जिलाध्यक्ष श्री ठाकुर ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार का रुख पारा शिक्षकों के लिए कड़ा दिख रहा है. यह सरकार का डर है जो हमें डराकर पारा शिक्षकों को योगदान कराना चाहती है, लेकिन सभी पारा शिक्षक डरने वाले नहीं है.
जिला सचिव श्री पंडित ने कहा कि सरकार हमें निकाल नहीं सकती, सरकार को यह डर सता रही है कह 15 नवंबर को झारखंड स्थापना दिवस पर केंद्रीय मंत्री झारखंड आ रहे हैं, यदि पारा शिक्षक हड़ताल पर डटे रहते हैं तो उक्त तिथि के स्थापना दिवस को पारा शिक्षक अपना विरोध प्रदर्शन करने में हिचकेंगे नहीं. वहीं प्रखंड अध्यक्ष श्री ठाकुर ने कहा कि दुमका प्रखंड के पारा शिक्षक अभी हड़ताल पर डटे हुए हैं और जो पारा शिक्षक हड़ताल तोड़कर जा चुके हैं, उन्हें पुन: संघ के माध्यम से हड़ताल में शामिल किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि जो पारा शिक्षक रांची नहीं आ सकते हैं वे सभी 11 से 14 नवंबर तक संकुल में धरना देंगे. महासंघ ने बैठक में निर्णय लिया है कि 8 व 9 नवंबर को प्रखंड में धरना प्रदर्शन, काला झंडा लेकर क्षेत्र का भ्रमण एवं 10 नवंबर को प्रखंड मुख्यालय में सभा करेगी और 15 नवंबर को मोहराबादी में रोषपूर्ण प्रदर्शन एवं 22 से 25 नवंबर तक विधानसभा के समक्ष धरना प्रदर्शन किया जायेगा. मौके पर मो रहीम अंसारी, जियाउल हक, सुनील पांडे, विजय साह, राजेश कुमार झा, अनोज शर्मा, अनिल टुडू, छोटका सोरेन, ग्रेसीलता मुर्मू, सुसमिता सोरेन, नोमिता टुडू, अनवर हुसैन, शिवनंद पाल, प्रमोद कुमार साह, बिहारी राय, राजीव महतो, भगवान राय, सुनील कुमार, मेहबुब आलम, नंद किशोर साही, पंकज कुमार आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें