शिकारीपाड़ा : शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के हीरापुर गांव के पास महुआ पेड़ से लटकता हुआ 60 वर्षीय वृद्ध का शव सोमवार को शिकारीपाड़ा पुलिस ने बरामद किया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर अंतपरिक्षण के लिए सदर अस्पताल दुमका भेज दिया. मृतक की पहचान मंडल बास्की के रूप में हुई है.
वह हीरापुर का रहने वाला था. मृतक के पुत्र सनातन बास्की ने बताया कि उसके पिता की दिमागी हालत ठीक नही थी. तथ वह शराब पीने का आदी था. इससे पुर्व मे भी कई बार फांसी लगाने की कोशिश कर चुके थे. जिसे ग्रामीणो व घर वाले के प्रयास से बचाया गया था. शिकारीपाड़ा थाना पुलिस ने सनातन बास्की के आवेदन पर युडी केस दर्ज कर लिया है.