सीएचसी में मना विश्व टीकाकरण दिवस
कार्यक्रम में मौजूद स्वास्थ्य कर्मी. दुमका : सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जामा में गुरुवार को प्रवाह संस्था द्वारा विश्व टीकाकरण दिवस मनाया गया. शमशेर सिंह ने विश्व टीकाकरण दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सहिया एवं सेविका के दायित्व पर चर्चा की. बीटीटी राजेश पंजियारा एवं पंमू देवी ने टीकाकरण के महत्व टीकाकरण के सिड्यूल […]
कार्यक्रम में मौजूद स्वास्थ्य कर्मी.
दुमका : सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जामा में गुरुवार को प्रवाह संस्था द्वारा विश्व टीकाकरण दिवस मनाया गया. शमशेर सिंह ने विश्व टीकाकरण दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सहिया एवं सेविका के दायित्व पर चर्चा की. बीटीटी राजेश पंजियारा एवं पंमू देवी ने टीकाकरण के महत्व टीकाकरण के सिड्यूल एवं टीकाकरण देते समय पांच संदेश आदि पर जानकारी दी. कार्यशाला में ड्रॉपआउट बच्चे में कमी आने को लेकर सहिया, सेविका व उपस्थित स्वस्थ्य कार्यकर्ता के साथ रणनीति बनायी गई. साथ ही टीककरण से वंचित परिवारों पर विशेष ध्यान देने की बात कही गई. मौके पर अनिल कुमार मांझी, बचनदेव कापरी, रतन प्रसाद, मेरी अंजूला, पुतूल मुर्मू आदि मौजद थे.