युवक ने खाया जहर, मौत दुर्गापुर में इलाज के क्रम में तोड़ा दम
प्रेम प्रसंग में खाया जहर दुमका : टीन बाजार केवटपाड़ा मुहल्ले के रहने वाले युवक राहुल चौरसिया ने जहर खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक राहुल ने बुधवार की दोपहर में ही चूहा मारने वाली दवा खा ली थी. इसके बाद वह काफी देर तक घर में ही रहा. तबियत बिगड़ने […]
प्रेम प्रसंग में खाया जहर
दुमका : टीन बाजार केवटपाड़ा मुहल्ले के रहने वाले युवक राहुल चौरसिया ने जहर खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक राहुल ने बुधवार की दोपहर में ही चूहा मारने वाली दवा खा ली थी. इसके बाद वह काफी देर तक घर में ही रहा. तबियत बिगड़ने लगी तो उसे पहले सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसकी स्थिति नाजुक होते देख सिउड़ी रेफर कर दिया. सिउड़ी से उसे दुर्गापुर ले जाया गया था. जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. राहुल की दुर्गास्थान रोड में नेक्स्ट जेनरेशन नाम से कपड़े की दुकान है. बताया जा रहा है कि राहुल का पिछले कुछ महीनों से एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. बताया जाता है कि प्रेम प्रसंग में ही उसने जहर खाया था. देर रात तक राहुल का शव दुर्गापुर से नहीं लाया जा सका.
नजदीकी लोगों ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम वहां नहीं हो पाया था. इसके पहले जिस निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था, वहां के बिल के भुगतान को लेकर दिनभर परिजन व मित्र परेशान रहे थे. अस्पताल प्रबंधन 500-1000 के नोट नहीं ले रहा था. पैसे ट्रांसफर किये जाने के बाद आगे की प्रक्रिया शुरु हुई. देर हो जाने की वजह से पोस्टमार्टम अब शुक्रवार को होगा. राहुल की मौत की खबर से दिनभर मुहल्ले में उसके मित्रों और जान-पहचान के लोगों का आना-जाना लगा रहा.