बैंकों में लगी ग्राहकों की लंबी कतार
परेशानी . नोट बदलने को लेकर िजलेभर में अफरा-तफरी का रहा माहौल प्रधानमंत्री द्वारा 500 और 1000 का नोट बंद करने की घोषणा के बाद गुरुवार को पुराने नोटों को बदलने के लिए सुबह से ही बैंकों में लंबी भीड़ लग गयी. शहर के विभिन्न बैंकों में लंबी-लंबी कतारें देखी गयी. इस दौरान लोगों को […]
परेशानी . नोट बदलने को लेकर िजलेभर में अफरा-तफरी का रहा माहौल
प्रधानमंत्री द्वारा 500 और 1000 का नोट बंद करने की घोषणा के बाद गुरुवार को पुराने नोटों को बदलने के लिए सुबह से ही बैंकों में लंबी भीड़ लग गयी. शहर के विभिन्न बैंकों में लंबी-लंबी कतारें देखी गयी. इस दौरान लोगों को थोड़ी परेशानियों का भी सामना करना पड़ा
दुमका : दुमका जिले के विभिन्न बैंकों में गुरुवार को शाखा के खुलते के साथ 1000 और 500 के पुराने नोट बदलने का सिलसिला शुरू हो गया. भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा सहित तमाम बैंकों की शाखाओं में पुराने नोटों को बदलने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा था. भारी संख्या में लोग 500-1000 के पुराने नोट लेकर जमा कराने भी बैंक पहुंचे थे.
बैंक खुलने से पहले और खुलने के बाद भी शाखाओं के गेट के बाहर तक लंबी-लंबी कतारे लगी हुई थी. दिये गये फाॅरमेट में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराये जाने तथा आधार कार्ड दिखाये जाने व छाया प्रति दिये जाने के बाद प्रत्येक व्यक्ति को चार-चार हजार रुपये मूल्य के 1000-500 के नोटों को बदल कर 10, 20 और 100 के नोट उपलब्ध कराये गये.
भारतीय स्टेट बैंक सहित कई शाखाओं में अत्यधिक भीड़ जुटने की सूचना पाकर डीसी राहुल कुमार सिन्हा एवं एसपी शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल ने खुद मुआयना किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित क्षेत्रीय महाप्रबंधक, मुख्य प्रबंधक एवं शाखा प्रबंधक को दिया. पदाधिकारीद्वय ने कहा कि रात के आठ बजे तक बैंक खुले रहेंगे. शनिवार और रविवार को भी बैंक खुला रहेगा.
1000-500 के नोट जमा व बदलने को लेकर उमड़ी भीड़
बैंक खुलने से पहले लगी लंबी कतार.
डीसी-एसपी ने की बैठक, दिया दिशा-निर्देश
डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने गुरुवार की सुबह सभी बैंकर्स के साथ अपने आवासीय सभागार में बैठक की. उन्होंने कहा कि 500 एवं 1000 के नोट को बंद करने का आदेश जारी किया गया है. इसके तहत आम जनता 500 एवं 1000 के पुराने नोट विभिन्न बैंकों एवं पोस्ट ऑफिस में जमा कर इसके बदले नये अथवा चालू नोट प्राप्त कर सकती है. पदाधिकारीद्वय ने कहा कि बैंकों में राशि लेन-देन में अफरा-तफरी का माहौल नहीं बने इसे ध्यान में रखा जाय. उन्होंने जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी एवं बैंकों के अधिकारियों के साथ मैराथन बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया.
कहा कि लोगों को पुराने नोट बदली कराने के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन सकता है. इसलिए जिले के सभी बैंको में शांति व्यवस्था बनाये रखना अत्यंत आवश्यक है. डीसी ने बताया कि सरकार द्वारा बैंकों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है. एसपी ने बताया कि सभी बैंकों में सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है.
परंतु फिर भी बैंकों में अत्यधिक भीड़ के दबाव के कारण शांति व्यवस्था बनी रहे इसके लिए सभी पुलिस बलों को स्वविवेक से कार्य करते हुए भीड़ को नियंत्रित रखने की आवश्यकता है. एसपी द्वारा पुलिस पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि बैंकों में प्रतिनियुक्त पुलिस कर्मी आम जनों के साथ शालीनता से पेश आयें एवं उन्हें समझायें कि घबराएं नहीं, राशि लेन-देन के लिए पर्याप्त समय हैं इस लिए शांतिपूर्वक राशि लेन-देन करें. बैंक प्रारंभिक दिनों में रात्रि 08.00 बजे तक तथा शनिवार एवं रविवार को भी खुले रहेंगें.