क्राइम. मृतका के पिता ने ससुरालवालों पर लगाया हत्या का आरोप
मृतक ममता जामताड़ा के बिंदापाथर थाना क्षेत्र के वैरागीडीह गांव की रहनेवाली
दलाही : टोंगरा थाना क्षेत्र के कोआढाप जंगल में एक विवाहिता का शव महुआ पेड़ से लटकता मिला है. जानकारी के अनुसार बेलियाजोड़ पंचायत के आसनसोल गांव की ममता राणा (26 वर्ष) शुक्रवार की सुबह से ही अपने घर से गायब थी. उसके गायब होने की सूचना ममता के पिता ने टोंगरा थाना पुलिस को दी थी. पुलिस खोजबीन के लिये आसनसोल गांव पहुंची थी. वहां से पूछताछ के लिये ममता के पति सहित दो को थाना लाया गया था. रविवार की सुबह धानकटनी के लिये कुछ लोग कोआढाप जंगल से गुजर रहे थे.
क्रम में एक महुआ के पेड़ से लटकता हुआ शव देखा. बाद में पुलिस को भी खबर दी गयी. टोंगरा थाना प्रभारी शैलेन्द्र पांडेय अपने पुलिस बल के साथ कोआढाप जंगल पहुंचे. फंदे में लटकते शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिये सदर अस्पताल दुमका भेजा दिया. थाना प्रभारी श्री पांडेय ने बताया कि पुलिस तमाम बिंदुओं पर पड़ताल कर रही है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा होगा. इधर मृतका के पिता मदन मांझी ने बताया ममता को उसके पति रविलाल राणा, सास प्रतिमा राणा व ससुर शांतिमय राणा द्वारा दहेज के लिये अक्सर प्रताड़ित किया जाता था. मृतका के पिता ने आशंका जाहिर की है कि ससुरालवालों ने साजिश के तहत उनकी बेटी को मारकर फंदे से लटका दिया है. उन्होंने बताया कि बेटी की शादी में दो लाख रुपये दिया गया था. इसके बाद भी ससुरालवाले फर्नीचर की मांग करते हुए उसे प्रताड़ित करते थे. बता दें कि जामताड़ा जिले के बिंदापाथर थाना क्षेत्र के वैरागीडीह गांव के मदन मांझी की पुत्री ममता कुमारी की शादी दुमका जिले के टोंगरा थाना क्षेत्र के आसनसोल गांव निवासी शांन्तिमय राणा के पुत्र रविलाल राणा के साथ करीब आठ साल पूर्व हुई थी. शादी के साल भर बाद से ही मृतका को प्रताड़ित किया जाता था. ममता को दो बेटे भी हैं.