दुमका में भी ब्रेन मलेरिया से मौत
दुमका : जामा प्रखंड के भुटाकौड़िया गांव के रहने वाले सुनील सोरेन नाम के एक युवक की मौत बुधवार को ब्रेन मलेरिया से हो गयी. बताया जा रहा है कि वह सात दिनों से ब्रेन मलेरिया से आक्रांत था. उसका इलाज ग्रामीण चिकित्सक से कराया जा रहा था. स्थिति नहीं सुधरी तो उसे सदर अस्पताल […]
दुमका : जामा प्रखंड के भुटाकौड़िया गांव के रहने वाले सुनील सोरेन नाम के एक युवक की मौत बुधवार को ब्रेन मलेरिया से हो गयी. बताया जा रहा है कि वह सात दिनों से ब्रेन मलेरिया से आक्रांत था. उसका इलाज ग्रामीण चिकित्सक से कराया जा रहा था. स्थिति नहीं सुधरी तो उसे सदर अस्पताल ले जाया गया. सदर अस्पताल में उसे अंदर घुसाया जाता, इससे पहले गेट पर ही उसने दम तोड़ दिया.
पोड़ैयाहाट में ड्राइविंग स्कूल का राष्ट्रपति करेंगे ऑनलाइन शिलान्यास