बैंकों व एटीएम में भीड़ घटी पर व्यवस्था सामान्य नहीं

नोटबंदी. आठवें दिन भी लोग नोट निकासी व बदलने के लिये रहे परेशान, बैंक व एटीएम समक्ष दिखा मेला सा नजारा दुमका : नोटबंदी के आठवें दिन बुधवार को एटीएम में निकासी करने के लिए पहुंचने वालों की कतारें अपेक्षाकृत कम लंबी दिखी, जबकि बैंकों में भीड़भाड़ कम होने का नाम ही नहीं ले रहा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2016 5:57 AM

नोटबंदी. आठवें दिन भी लोग नोट निकासी व बदलने के लिये रहे परेशान, बैंक व एटीएम समक्ष दिखा मेला सा नजारा

दुमका : नोटबंदी के आठवें दिन बुधवार को एटीएम में निकासी करने के लिए पहुंचने वालों की कतारें अपेक्षाकृत कम लंबी दिखी, जबकि बैंकों में भीड़भाड़ कम होने का नाम ही नहीं ले रहा.
भीड़ से बचने के लिए लोग एटीएम से निकासी के लिए या तो अहले सुबह या देर रात बाहर निकल रहे हैं. पर बैंकों से निकासी के लिए उन्हें ज्यादा भीड़ और लंबी कतार का सामना करना ही पड़ रहा है. बुधवार को भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के अलावा कुछ दूसरे बैंक की शाखाओं में ही पहले की तरह भीड़भाड़ दिखी. बैंक के मुख्य गेट के बाहर तक कतार रही, दूसरे कई बैंक की शाखाओं में कतार उतनी लंबी नहीं दिखी. वहां घंटे भर के अंदर ही लोगों ने लेन-देन कर लिया. थोड़ा अधिक वक्त केवल एसबीआइ की मुख्य शाखा और प्रधान डाकघर में बैंकिंग के लिए लोगों को देना पड़ा.

Next Article

Exit mobile version