लोग सब काम छोड़ बैंकों के चक्कर लगाने को विवश

नोटबंदी. घंटों खड़े रहकर नोट बदल व निकासी कर रहे लोग, किसी ने फैसले को सराहा तो किसी ने निकाली खींज नोट बदलने व जमा करने को लेकर बैंक में लगी ग्राहकों की लंबी कतार. दुमका : उपराजधानी दुमका में नोटबंदी के सप्ताह भर गुजर जाने के बावजूद लोगों की परेशानी कम नहीं हुई है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2016 6:44 AM

नोटबंदी. घंटों खड़े रहकर नोट बदल व निकासी कर रहे लोग, किसी ने फैसले को सराहा तो किसी ने निकाली खींज

नोट बदलने व जमा करने को लेकर बैंक में लगी ग्राहकों की लंबी कतार.
दुमका : उपराजधानी दुमका में नोटबंदी के सप्ताह भर गुजर जाने के बावजूद लोगों की परेशानी कम नहीं हुई है. बैंकों में अब भी लंबी-लंबी कतार में लगकर ही लोगों को पुराने 500 व 1000 के नोट बदलवाने पड़ रहे हैं. गुरुवार को दुमका के भारतीय स्टेट बैंक की विभिन्न शाखाओं में लंबी-लंबी कतारे ही देखने को मिली. दूसरे बैंकों की शाखाओं में भी भीड़ घटी नहीं है. हां, शहरी क्षेत्र में एटीएम में लगातार नोट डाले जाने और खराब एटीएम को सुधारे जाने से निकासी में अब लोगों को उतनी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा है.
वोट की तरह नोट बदलने में भी अंगुली में लग रहे निशान
जिस तरह चुनाव के वक्त मतदाता के अंगुली में नीले रंग की स्याही लगायी जाती है, ताकि वह दुबारा मतदान न कर पाये. ठीक उसी तरह अब सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप बैंक में नोट बदलने के लिए पहुंचने वालों के अंगुली में भी स्याही लगायी जा रही है. ऐसे में बार-बार नोट बदलने के लिए पहुंचने वाले अब पकड़ में भी आ सकेंगे.

Next Article

Exit mobile version