फंदे से लटकता सड़ा-गला अज्ञात शव बरामद
आत्महत्या का मामला प्रतित हो रहा : पुलिस दलाही : मसलिया थाना क्षेत्र के करमाटाड़ गांव के एक जंगल से फंदे में लटकता हुआ एक अज्ञात शव गुरुवार को पुलिस ने बरामद किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार करमाटाड़ गांव के रास्ते से करीब सौ मीटर दूर एक महुआ पेड़ में गमछी के बने फंदे […]
आत्महत्या का मामला प्रतित हो रहा : पुलिस
दलाही : मसलिया थाना क्षेत्र के करमाटाड़ गांव के एक जंगल से फंदे में लटकता हुआ एक अज्ञात शव गुरुवार को पुलिस ने बरामद किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार करमाटाड़ गांव के रास्ते से करीब सौ मीटर दूर एक महुआ पेड़ में गमछी के बने फंदे में लटकता हुआ 40 वर्षीय एक अज्ञात पुरुष का शव पुलिस ने बरामद किया है. मृतक के शरीर पर लाल काला हरा धारी हाफ टी शर्ट, ब्लू रंग का अंडरवियर तथा कमर में एक गमछी लपेटा हुआ था. शव करीब चार पांच दिन पूर्व का बताया जा रहा है. शव को अंत्यपरीक्षण के लिये सदर अस्पताल दुमका भेज दिया गया. पुलिस जांच में जुटी हुई है. सदर पुलिस निरीक्षक विवेकानंद ने प्रथम दृष्ट्या इसे आत्महत्या का मामला बताया है. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद इस मामले का खुलासा हो पायेगा. यूडी दर्ज हो चुका है.