युवक को बंगाल पुलिस ने दबोचा

क्राइम. 85 हजार रुपये बैंक खाता में फर्जी रूप से जमा करने का मामला आरोपित दो साल पहले धनबाद में कर रहा था पॉलिटेक्निक की पढ़ाई हंसडीहा : थाना क्षेत्र के धनवै गांव से पश्चिम बंगाल पुलिस ने साइबर क्राइम मामले में एक युवक को स्थानीय पुलिस के सहयोग से धर दबोचा तथा अपने साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2016 6:47 AM

क्राइम. 85 हजार रुपये बैंक खाता में फर्जी रूप से जमा करने का मामला

आरोपित दो साल पहले धनबाद में कर रहा था पॉलिटेक्निक की पढ़ाई
हंसडीहा : थाना क्षेत्र के धनवै गांव से पश्चिम बंगाल पुलिस ने साइबर क्राइम मामले में एक युवक को स्थानीय पुलिस के सहयोग से धर दबोचा तथा अपने साथ लेती गयी. जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल के लेक टाउन पुलिस स्टेशन से पुलिस पदाधिकारी काजी रफीकुल के साथ अवर निरीक्षक केआर इस्लाम, एमआर चौधरी के अलावा दो सिपाही तड़के सुबह तीन बजे हंसडीहा थाना पहुंचे तथा अभियुक्त के बारे में स्थानीय पुलिस को जानकारी देकर उनके सहयोग से धनवे से गिरफ्तार कर लिया.
अमित रजक नाम के उक्त युवक को उसके ही घर से गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने उसके पास सेंट्रल बैंक आफ इंडिया के बाराटांड़ धनबाद शाखा से जारी पासबुक को जब्त किया़ उसके इसी खाते में पश्चिम बंगाल से 85000 हजार रुपये भेजे गये थे. बताया जा रहा है कि दो वर्ष पहले उक्त युवक धनबाद में पॉलिटेक्निक में पढ़ाई कर रहा था़ युवक की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसे व्यवहार न्यायालय में भी पेश किया.

Next Article

Exit mobile version