दुमका के बैंकों में भीड़ बुजुर्गों को मिली राहत

बैंक में लगी लंबी कतार.फोटो। प्रभात खबर दुमका : उपराजधानी दुमका के विभिन्न बैंकों व डाकघर में नोटों की बदली कराने तथा एटीएम में निकासी के लिए भारी भीड़ लगी रही. दुमका के कई एटीएम में शनिवार को अपेक्षाकृत कम भीड़ जरूर दिख. पर कतारें जरूर रही. प्रधान डाकघर के अलावा शिवपहाड़, एसपी कॉलेज सहित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2016 4:32 AM

बैंक में लगी लंबी कतार.फोटो। प्रभात खबर

दुमका : उपराजधानी दुमका के विभिन्न बैंकों व डाकघर में नोटों की बदली कराने तथा एटीएम में निकासी के लिए भारी भीड़ लगी रही. दुमका के कई एटीएम में शनिवार को अपेक्षाकृत कम भीड़ जरूर दिख. पर कतारें जरूर रही. प्रधान डाकघर के अलावा शिवपहाड़, एसपी कॉलेज सहित अन्य डाकघरों में भी भीड़ काफी अधिक दिखी. बैंकों में बुजुर्गों की भीड़ अधिक दिखी. दस-पंद्रह मिनट में ही बुजुर्गों का काम हो गया.

Next Article

Exit mobile version