नोटबंदी. 11वंें दिन भी दुमका व जरमुंडी के बैंकों व एटीएम में उमड़ी भीड़, लोगों को हुई परेशानी
Advertisement
बैंक खुलते ही ग्राहकों की लग गयी लंबी कतारें
नोटबंदी. 11वंें दिन भी दुमका व जरमुंडी के बैंकों व एटीएम में उमड़ी भीड़, लोगों को हुई परेशानी प्रधानमंत्री के नोटबंदी के फैसले के ग्यारवें दिन भी दुमका व जरमुंडी की बैंक शाखाओं व एटीएम में ग्राहकों की लंबी कतारें लग गयी. हालांकि शनिवार को अन्य दिनों की अपेक्षा भीड़ कम थी. बासुकिनाथ : भारत […]
प्रधानमंत्री के नोटबंदी के फैसले के ग्यारवें दिन भी दुमका व जरमुंडी की बैंक शाखाओं व एटीएम में ग्राहकों की लंबी कतारें लग गयी. हालांकि शनिवार को अन्य दिनों की अपेक्षा भीड़ कम थी.
बासुकिनाथ : भारत सरकार के नोटबंदी घोषणा के बाद शुक्रवार को पुराने नोट जमा करने एवं नये करंसी को लेने के लिए शनिवार को बैंक परिसर में लोगों की भीड़ लगी रही. रुपये जमा करने के लिये नौ दिन से लगातार लोग परेशान हैं. बैंक में जमा करने के लिए प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न बैंक परिसर में बैंक खाता धारी अपने 500 एवं 1000 रुपये के करेंसी को लेकर बैंक खुलते ही परिसर में जमा हो जा रहे. बासुकिनाथ एसबीआइ के शाखा प्रबंधक डीके श्रीवास्तव एवं जरमुंडी एसबीआइ के शाखा प्रबंधक सुशील कुमार शाखा परिसर में खाताधारियों को मदद कर उसके पुराने नोट खाते में जमा लिए.
शाखा प्रबंधक ने बताया कि आरबीआइ के नये नियम के तहत खाताधारी को एक सप्ताह में 24 हजार रुपये से ज्यादा राशि का भुगतान नहीं किया जायेगा. वहीं शादी के लिए प्रखंड क्षेत्र के सुदूर देहात से ढ़ाई लाख रुपये की निकासी कराने कई खाताधारी पहुंचे. सुबह से ही खाताधारियों की भीड़ बैंक परिसर बासुकिनाथ एवं जरमुंडी में लगी रही. हालांकि अन्य दिनों के अपेक्षा शनिवार को खाताधारियों की कम भीड़ शाखा परिसर में देखी गयी.
एटीएम खुलने से पहले ही उमड़ी ग्राहकों की भीड़
एटीएम खुलने का इंतजार करते ग्राहक व बैंक में लगी लंबी कतार.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement