profilePicture

महिला कोषांग में दो मामले निबटे

सुनवाई करते पुलिस महिला कोषांग के पदाधिकारी.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति आयोग के सदस्यUPS: पुरानी पेंशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2016 5:25 AM

सुनवाई करते पुलिस महिला कोषांग के पदाधिकारी.

दुमका : महिला थाना में रविवार को महिला कोषांग की बैठक पुलिस उपाधीक्षक अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई, जिसमें दो ही मामलों का निष्पादन किया जा सका.
कई अन्य मामले भरी इस बैठक में रखे गये, पर उसमें द्वितीय पक्ष अनुपस्थित रहा, जिससे उसकी सुनवाई नहीं हो सकी. सुलह-समझौते के आधार पर दुधानी केवटपाड़ा मुहल्ले की प्रीति पौलिना किस्कू व रामगढ़ थाना क्षेत्र के गंडक निवासी विरास हेंब्रम तथा शिवपहाड़ के उवि कड़हलबिल के पास रहने वाले राहुल दास व शिवपहाड़ कौवापाड़ा के रहने वाले संजय वर्मा के पुत्र विक्रम वर्मा व छोटू वर्मा के मामले का निबटारा कर दिया गया
. बैठक में सदर प्रभाग के पुलिस इंस्पेक्टर विवेका सिंह, सीआई डॉ अजय कुमार, महिला थाना के एसआई रमेंद्र सिंह, सहनि विकास बास्की व पेमेली मड़ैया, सदस्य मनोज कुमार घोष, शैलेंद्र सिन्हा, किरण तिवारी, वीणा सिंह, डॉ बबीता कुमारी अग्रवाल तथा पुलिसकर्मी योगेंद्र शर्मा व सावित्री सवैया मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version