हमारी व्यथा सुनने कोई नहीं आता
प्रभात खबर आपके द्वार. गरडी बाउरीटोलावासी मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे, कहा बासुकिनाथ : बासुकिनाथ नगर पंचायत अन्तर्गत वार्ड संख्या-1 के गरडी बाउरीटोला में प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम में शनिवार को ग्रामीणों ने बताया कि टोलावासी बिजली, शुद्ध पेयजल, नाला, सिंचाई एवं स्वास्थ्य की समस्याआें से परेशान हैं. नपं के दस साल गठन के […]
प्रभात खबर आपके द्वार. गरडी बाउरीटोलावासी मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे, कहा
बासुकिनाथ : बासुकिनाथ नगर पंचायत अन्तर्गत वार्ड संख्या-1 के गरडी बाउरीटोला में प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम में शनिवार को ग्रामीणों ने बताया कि टोलावासी बिजली, शुद्ध पेयजल, नाला, सिंचाई एवं स्वास्थ्य की समस्याआें से परेशान हैं. नपं के दस साल गठन के बाद भी इस टोला में बिजली की रोशनी नहीं पहुंची. किसी जनप्रतिनिधि ने इस टोले पर ध्यान ही नहीं दिया. सप्लाई जल हेतु पाइप लाइन बिछी हुई है लेकिन गरीबों को इसका कोई लाभ नहीं मिलता. वार्ड में एक सरकारी नल लगाया गया है. जिससे सभी को सप्लाई जल नहीं मिल पाता है. नप को इस बात की चिंता नहीं है कि क्षेत्र में आम नागरिक शुद्ध पेयजल ले सके. पांच करोड की जलापूर्ति योजना से भी नप के सभी वार्ड के गांवों में लोगों को सप्लाय जल नसीब नहीं हुआ है.
लोगों ने क्या कहा
गरडी बाउरीटोला में बिजली नहीं जलती है, जनप्रतिनिधियों ने इस टोले के विकास पर ध्यान नहीं दिया. गांव में प्रकाश की समुचित व्यवस्था नहीं है. जबकि सौ मीटर की दूरी पर बिजली जलती है.
– सुरेश बाउरी, ग्रामीण
गांव में शौचालय नहीं है खुले में शौच जाते हैं, अब तक किसी जनप्रतिनिधियों ने गांव के विकास पर ध्यान नहीं दिया. गांव में बिजली एवं पेयजल की गंभीर समस्या है.
– रीता देवी, ग्रामीण महिला
इस गांव में शुद्ध पेयजल का घोर अभाव है, कोई ध्यान नहीं देता है, बिजली एवं नाला के लिए नपं कार्यालय के चक्कर लगाते हैं. कोई सुनने वाला नहीं है, नपं को बाउरी टोला में विकास पर ध्यान देने की जरूरत है.
– पुतुल देवी, ग्रामीण
किसानों को सिंचाई की सुविधाएं नहीं मिल रही है. बिजली के बिना गांव का विकास रूक गया है. विकास के लिए गांव में बिजली जरूरी है.
– मानिक बाउरी, ग्रामीण
इस गांव में सबसे पहले विद्युत आपूर्ति बहाल कराने की जरूरत है, गांव में पीने के पानी का अभाव है. सप्लाई जल हेतु सार्वजनिक भेट की व्यवस्था होनी चाहिए.
– नरेश मरांडी, ग्रामीण
जनप्रतिनिधियों को रोड, नाला एवं सप्लाई जल के लिए कई बार कहा लेकिन उसे गांव के विकास से कोई मतलब नहीं है, गांव में भेट एवं सरकारी नल लगाने की जरूरत है ताकि शुद्ध जल प्राप्त हो सके.
– घरोनी देवी, ग्रामीण महिला