16,575 परीक्षार्थियों ने दी टेट की परीक्षा

दुमका : झारखंड अधिविद्य परिषद‍ द्वारा आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा रविवार को उपराजधानी दुमका के 23 परीक्षा केंद्रों में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गयी. जिला शिक्षा पदाधिकारी धर्मदेव राय ने कि प्रथम पाली में 18 परीक्षा केंद्र निर्धारित थे, जिनमें 7615 परीक्षार्थियों को शामिल होना था. पर 186 अनुपस्थित रहे. द्वितीय पाली की परीक्षा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2016 5:34 AM

दुमका : झारखंड अधिविद्य परिषद‍ द्वारा आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा रविवार को उपराजधानी दुमका के 23 परीक्षा केंद्रों में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गयी. जिला शिक्षा पदाधिकारी धर्मदेव राय ने कि प्रथम पाली में 18 परीक्षा केंद्र निर्धारित थे, जिनमें 7615 परीक्षार्थियों को शामिल होना था. पर 186 अनुपस्थित रहे. द्वितीय पाली की परीक्षा 23 केंद्रों में निर्धारित थी, जिसमें 9769 को उपस्थित होना था. इस पाली में 523 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. 9246 ने परीक्षा दी. इस तरह कुल 16575 परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल हुए.

कम पड़ गये दो प्रश्न पत्र
राजकीय पॉलिटेकनिक कॉलेज में ही परीक्षा शुरु होने पर दो प्रश्न पत्र कम पड़ गये. ऐसे में जिला शिक्षा पदाधिकारी धर्मदेव राय ने कोषागार से रिजर्व में रखे गये दो प्रश्न पत्र को वहां पहुंचाया. श्री राय ने बताया कि दोनों परीक्षार्थियों को इसके लिए अतिरिक्त समय प्रदान किये गये.
गुहियाजोरी में हंगामा
संत जोसेफ स्कूल गुहियाजोरी में बनाये गये परीक्षा केंद्र में प्रश्न पत्र थोड़ा विलंब से पहुंचा. इसका कारण सड़क में जाम आदि बताया गया. इस वजह से वहां थोड़ा हंगामा भी हुआ. वहां प्रश्न पत्र मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में तो खोला गया, पर खोलते वक्त परीक्षार्थी का हस्ताक्षर नहीं हो पाया था.

Next Article

Exit mobile version