सिविल सर्जन ने ग्रामीणों से भी पूछताछ की

स्वास्थ्य उपकेंद्र के आसपास गंदगी का अंबार दुमका : सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार साहा ने सोमवार को जामा प्रखंड के स्वास्थ्य उपकेंद्र बेदिया का औचक निरीक्षण किया, जो 11.30 बजे तक बंद पाया गया. सिविल सर्जन ने ग्रामीणों से जब पूछताछ की, तब उनकी मदद से उपकेंद्र में पदस्थापित चतुर्थवर्गीय कर्मचारी मोतीलाल सोरेन को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2016 5:26 AM

स्वास्थ्य उपकेंद्र के आसपास गंदगी का अंबार

दुमका : सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार साहा ने सोमवार को जामा प्रखंड के स्वास्थ्य उपकेंद्र बेदिया का औचक निरीक्षण किया, जो 11.30 बजे तक बंद पाया गया. सिविल सर्जन ने ग्रामीणों से जब पूछताछ की, तब उनकी मदद से उपकेंद्र में पदस्थापित चतुर्थवर्गीय कर्मचारी मोतीलाल सोरेन को बुलवाया गया.
उसने बताया कि उसके पास केवल बाहर की चाभी है, भवन के अंदर की चाभी एएनएम जोबारानी मंडल के पास है. सिविल सर्जन स्वास्थ्य उपकेंद्र के आसपास उगी झाड़ियों व गंदगी के अंबार देख काफी खिन्न हुए. देखकर ऐसा लग रहा था कि कभी सफाई हुई ही न हो. देखकर भी ऐसा लग रहा था कि स्वास्थ्य उपकेंद्र कभी भी नियमित रुप से नहीं खुलता. न ही नियमित रुप से स्वास्थय सुविधायें ग्रामीणों को मिल पाती है. मोतीलाल सोरेन ने बताया कि केंद्र में दो एएनएम जोबारानी मंडल के अलावा आग्नेश मरांडी भी पदसिाापित है. दोनों दुमका में ही रहती है. दुमका से ही वे आना जाना करती है. उनके आने-जाने का कोई नियत समय नही है. संस्थागत प्रसव भी इनके द्वारा नहीं कराया जाता. गुरुवार व शनिवार को टीकाकरण के दिन ही उनके आने की जानकारी उन्हें दी गयी. सिविल सर्जन डॉ साहा ओपीडी बंद रहने की वजह से रजिस्टर आदि की पड़ताल नहीं कर सके.
नहीं होता दोनों एएनएम का आवासन
सिविल सर्जन ने बताया कि कुछ ही दिन पूर्व नये भवन में उपकेंद्र शिफ्ट हुआ है. पानी आदि की भी व्यवस्था है. बावजूद दोनो ही एएनएम का आवासन वहां उपकेंद्र में नहीं होता, जबकि वहां उनके लिए आवासन की व्यवस्था की गयी है.
अगले आदेश तक वेतन बंद का निर्देश
डॉ साहा ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को इन तीनों से संस्थागत प्रसव सहित अन्य सरकारी कार्य में अभिरुचि नहीं लेने, उपकेंद्र में आवासन नहीं करने आदि पर स्पष्टीकरण पूछते हुए तीन दिनों के अंदर अपने मंतव्य के साथ उन्हें रिपोर्ट करने को कहा है. अगले आदेश तक के लिए उन्होंने तीनों के वेतन पर रोक लगाने का आदेश दे दिया है.

Next Article

Exit mobile version