असनथर हादसे में घायल बाइक सवार की माैत

जामा : दुमका-देवघर पथ पर असनथर में सोमवार की रात हुए सड़क हादसे में घायल हुए बाइक सवार की इलाज के क्रम में सदर अस्पताल में मौत हो गयी. हादसे के बाद घटनास्थल पर ही दुमका मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सरसरिया गांव के 35 वर्षीय राकेश सोरेन की मौत हो गयी थी, जबकि दूसरे युवक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2016 6:29 AM

जामा : दुमका-देवघर पथ पर असनथर में सोमवार की रात हुए सड़क हादसे में घायल हुए बाइक सवार की इलाज के क्रम में सदर अस्पताल में मौत हो गयी. हादसे के बाद घटनास्थल पर ही दुमका मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सरसरिया गांव के 35 वर्षीय राकेश सोरेन की मौत हो गयी थी, जबकि दूसरे युवक 32 वर्षीय कंचन देहरी ने सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में दम तोड़ दिया.

दोनों जरमुंडी से दुमका की ओर अपनी पैशन मोटरसाइकिल जेएच 02 एच 1286 से जा रहे थे. इसी दौरान एक चार सौ सात ट्रक से वे टकरा गये. वहीं ट्रक भी घटनास्थल पर ही पलट गयी. पुलिस ने इस मामले में जामा थाना कांड संख्या 103 दर्ज कर लिया है. दोनों वाहनों को पुलिस ने जब्त कर लिया है. शवों का पोस्टमार्टम कराने के उपरांत अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version