तोड़फोड़-आगजनी के दोषियों को चिह्नित कर होगी कार्रवाई
बंदी. डीसी समेत जिले के तमाम पदाधिकारियों संग डीआइजी ने बैठक कर बनायी रणनीति दुमका : दुमका प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक अखिलेश कुमार झा ने शनिवार को दुमका मुफस्सिल थाना में बंदी के दौरान हिंसक घटना और उसके बाद की स्थिति को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक की. जिसमें डीसी राहुल कुमार सिन्हा, एसडीओ जिशान […]
बंदी. डीसी समेत जिले के तमाम पदाधिकारियों संग डीआइजी ने बैठक कर बनायी रणनीति
दुमका : दुमका प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक अखिलेश कुमार झा ने शनिवार को दुमका मुफस्सिल थाना में बंदी के दौरान हिंसक घटना और उसके बाद की स्थिति को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक की. जिसमें डीसी राहुल कुमार सिन्हा, एसडीओ जिशान कमर, डीएसपी अशोक कुमार सिंह सहित अन्य वरीय अधिकारी मौजूद थे. बैठक में डीआइजी ने बंदी के दौरान तोड़फोड़-आगजनी के मामले में दोषियों को चिह्नित कर कार्रवाई को लेकर दिशा-निर्देश दिया.
घंटों चली इस बैठक के दौरान सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो प्रशांत एवं एसपी कॉलेज दुमका के प्रभारी प्राचार्य डॉ जे दास को भी बुलाया गया. उनलोगों से भी कई बिंदुओं पर जानकारी ली गयी. सूत्रों के मुताबिक छात्रावास की क्षमता, रहने वाले छात्रों की संख्या, संबंधित छात्रावास अधीक्षक आदि की जानकारी ली गयी.
बैठक से बाहर निकलते डीआइजी अखिलेश कुमार झा एवं साथ में डीसी, एसडीओ तथा अन्य व एसपी कॉलेज के समक्ष तैनात जवान.
छावनी में तब्दील हुआ कैंपस व आसपास के इलाके
दुमका में बड़ी संख्या में बाहर से फोर्स मंगवाये गये हैं. वज्र वाहन से लेकर आपात स्थिति से निबटने के लिए हर आवश्यक संसाधन दूसरे जगह से मंगवाये गये हैं. एसपी कॉलेज के पास सशस्त्र पुलिस
बलों एवं लाठीधारी पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है.
कॉलेज कैंपस में तैनात पुलिस कर्मी व खड़ा सुरक्षा वाहन.
एसपी कॉलेज में पसरा रहा सन्नाटा
शनिवार को एसपी कॉलेज दुमका में सन्नाटा पसरा रहा. कॉलेज के कई वर्गकक्ष के दरवाजे बंद दिखे. कुछ विभाग जरूर खुले हुए थे. इग्नू सेंटर और बीएड सेक्शन में छात्र-छात्राओं की जमघट की. कॉमर्स ब्लॉक जिसमें प्राचार्य व अन्य कार्यालय है, वहां शिक्षक-कर्मचारी दिखे. पर छात्र-छात्राओं की संख्या बेहद कम दिखी. छात्रावासों में भी चहल पहल नहीं थी.