रसिकपुर में एमए की छात्र ने लगायी फांसी

शहर के रसिकपुर नागडीह की जयश्री कुमारी ने दुपट्टे के सहारे पंखे से झूलकर फांसी लगा ली. जिस समय आत्महत्या की, उस समय घर में उसके अलावा और कोई नहीं था. जयश्री कुमारी एसपी कॉलेज में एमए फाइनल की छात्र थी. उसके पिता मनोज कुमार चौधरी पहरुडीह प्राथमिक विद्यालय पढ़ाने गये थे. मां मधु चौधरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2014 1:29 AM

शहर के रसिकपुर नागडीह की जयश्री कुमारी ने दुपट्टे के सहारे पंखे से झूलकर फांसी लगा ली. जिस समय आत्महत्या की, उस समय घर में उसके अलावा और कोई नहीं था. जयश्री कुमारी एसपी कॉलेज में एमए फाइनल की छात्र थी. उसके पिता मनोज कुमार चौधरी पहरुडीह प्राथमिक विद्यालय पढ़ाने गये थे. मां मधु चौधरी पड़ोस में हो रही पूजा में शामिल होने गयी थीं.दोपहर में जब वह घर आयी, तो देखा कि जयश्री पंखे से लटकी हुई है. पड़ोसियों की मदद से पंखा से लटकता उसका शव उतारा गया. सूचना मिलने पर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मृतका के पिता के बयान पर यूडी केस दर्ज कर लिया गया है. आत्महत्या किये जाने का कोई खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है.

Next Article

Exit mobile version