लोक अदालत में 90 वादों का निबटारा, आठ लाख रुपये की हुई वसूली
दो बेंचों के माध्यम से आपसी सहमति से सलटाये गये मामले
दुमका. जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से व्यवहार न्यायालय दुमका के न्याय सदन में मासिक लोक अदालत का आयोजन शनिवार को हुआ. लोक अदालत की अध्यक्षता प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जज संजय चंद्रवदायी ने की. लोक अदालत में गठित दो बेंचों में 90 मामले में आपसी सुलह-समझौता कर करीब आठ लाख की राशि की वसूली हुई. इसकी जानकारी देते हुए प्राधिकार सचिव उत्तम सागर राणा ने बताया कि विशेष लोक अदालत में कुल दो बेंचों का गठन कर इलेक्ट्रिसिटी व एनआइ एक्ट के वादों के निष्पादन को प्राथमिकता दी गयी. लोक अदालत में न्यायालय में लंबित वादों के अलावा दुमका जिला में स्थित विभिन्न विभागों के फौजदारी संबंधी मामलों का आपसी सुलह समझौता के आधार पर निबटारा किया गया. इसमें बेंच नंबर एक से डीजे-1 रमेश चंद्र, अधिवक्ता कामोद नारायण झा एवं कुमार प्रभात थे. बेंच नंबर 2 से एसडीजेएम जितेंद्र राम, कार्यपालक दंडाधिकारी विनीत कुमार एवं अधिवक्ता नीरज कुमार दीक्षित उपस्थित थे. इस तरह कुल 90 वादों का निष्पादन दो बेंचों के द्वारा किया और साथ ही साथ ही 7,73,150 रुपये का समझौता किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है