Advertisement
दुमका : छात्रावास में हथियार मिलने की घटना पर सीएम रघुवर दास ने जतायी चिंता
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास नेदुमका के एसपी कॉलेज के छात्रावास में भारी मात्रा में पारंपरिक हथियार और आपत्तिजनक सामान मिलने पर चिंता जतायी है. मुख्यमंत्री नेसोमवार की शाम प्रभात खबर डॉट कॉम को फोन करके कहा कि दुमका एसपी कॉलेज के छात्रावास में इतनी बड़ी मात्रा में तीर-धनुष और अन्य आपत्तिजनक सामानों का मिलना […]
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास नेदुमका के एसपी कॉलेज के छात्रावास में भारी मात्रा में पारंपरिक हथियार और आपत्तिजनक सामान मिलने पर चिंता जतायी है. मुख्यमंत्री नेसोमवार की शाम प्रभात खबर डॉट कॉम को फोन करके कहा कि दुमका एसपी कॉलेज के छात्रावास में इतनी बड़ी मात्रा में तीर-धनुष और अन्य आपत्तिजनक सामानों का मिलना यह बताता है कि किस प्रकार संताल परगना के युवाओं को भड़का कर उनके भविष्य को बिगाड़ने का काम अब तक किया जाता रहा है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बेहद चिंता का विषय है. झारखंड के विकास की भरपूर संभावनाएं हैं, लेकिन कुछ लोग जनता और छात्रों को बरगलाने और बहकाने की कोशिश कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि राजनीति के लिए जिस तरह छात्रों का इस्तेमाल हो रहा है, वह दुखद है.
गौरतलब है कि सोमवार की सुबहदुमका जिला प्रशासन ने वहांके एसपी कॉलेज के छात्रावासों पर छापा मारा. छापेमारी में भारी मात्रा में परंपरागत हथियार व आपत्तिजनक सामान जब्त किये गये.छात्रावास से 20 से 25 हजार तीर बरामद हुए हैं.दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा व एसपी प्रभात कुमार की मौजूदगी में मारे गये छापे में होस्टल में छात्रों के कमरे से लड़कियों के कपड़े, ब्लू फिल्म की सीडी व अन्य आपत्तिजनक सामान भी जब्त किये गये हैं.
यह छापामारी सोमवार सुबह चार बजे के आसपास शुरू हुई. इस छापेमारी के बाद सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय की आज होने वाली सभी परीक्षाओं को स्थगित कर देना पड़ा और एसपी कॉलेज के हॉस्टल को अनिश्चिकालीन के लिए बंद कर दिया गया.. पुलिस ने छह छात्रों को हिरासत में लिया है. यह कार्रवाई 25 नवंबर को झारखंड बंद के दौरान हुई आगजनी और तोड़फोड़ के मामले में की गयी है.सीएनटी एक्ट एवं एसपीटी एक्ट में संशोधन के खिलाफ 25 नवंबर को विपक्षी पार्टियों के झारखंड बंद के दौरान एसपी कॉलेज के पास हिंसा की घटना हुई थी. आठ गाड़ियों में आग लगा दी थी और 50 के करीब वाहनों में तोड़फोड़ की थी. इसके पीछे एसपी कॉलेज के हॉस्टल में रहने वाले छात्रों पर संदेह है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement