एसपी कॉलेज के हॉस्टल पर छापा, 25 हजार तीर-धनुष व तलवार मिले
दुमका : 25 नवंबर को झारखंड बंद के दौरान दुमका में एसपी कॉलेज के सामने हुई आगजनी की घटना के बाद प्रशासन ने सोमवार को कॉलेज के महिला हॉस्टल सहित आठ हॉस्टलों में छापे मारे. करीब छह घंटे तक चली कार्रवाई में कमरे और आसपास की झाड़ियों से भारी मात्रा में परंपरागत हथियार व आपत्तिजनक […]
दुमका : 25 नवंबर को झारखंड बंद के दौरान दुमका में एसपी कॉलेज के सामने हुई आगजनी की घटना के बाद प्रशासन ने सोमवार को कॉलेज के महिला हॉस्टल सहित आठ हॉस्टलों में छापे मारे. करीब छह घंटे तक चली कार्रवाई में कमरे और आसपास की झाड़ियों से भारी मात्रा में परंपरागत हथियार व आपत्तिजनक सामान जब्त किये गये. बताया जाता है कि पुलिस को 20 से 25 हजार तीर-धनुष, तलवार, लोहे के रड, लाठी-डंडे, अश्लील सीडी और अन्य आपत्तिजनक सामान मिले हैं. इन सामानों की बरामदगी के बाद डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने हॉस्टल को अनिश्चितकाल के लिए बंद करने का आदेश दिया है. सिदो-कान्हू मुरमू विश्वविद्यालय प्रशासन ने भी सोमवार से होनेवाली परीक्षाएं अगले आदेश तक स्थगित कर दी है.
बड़ी संख्या में जवान थे तैनात : डीसी राहुल कुमार सिन्हा व एसपी प्रभात कुमार की मौजूदगी में हुई छापेमारी में 500 जवान व लगभग 50 प्रशासनिक अधिकारी तैनात किये गये थे. छापामारी में रैपिड एक्शन फोर्स की दो कंपनी भी शामिल थी. छापेमारी सोमवार सुबह छह बजे से दिन के 12 बजे तक चली. पुलिस ने छह छात्रों को भी हिरासत में लिया है. इनमें कुछ 25 नवंबर को हुई हिंसात्मक प्रदर्शन के नामजद आरोपी भी हैं.
एसपी कॉलेज के हॉस्टल…
रविवार रात से ही थी छापेमारी की तैयारी : घटना के बाद ही पुलिस मामले की पड़ताल कर रही थी. इसके पीछे के लोगों को चिह्नित किया जा रहा था. मामले में 3 प्राथमिकी दर्ज की गयी थी, जिसमें 15 नामजद व 1200 अज्ञात को आरोपी बनाया गया था. रविवार की रात में ही पुलिस ने छापामारी की तैयारी शुरू कर दी थी, जिसे सुबह अंजाम दिया गया.
दुमका में आगजनी की घटना के बाद पुलिस प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई, एसकेएमयू ने रद्द की सभी परीक्षाएं
अनिश्चितकाल के लिए बंद किया गया हॉस्टल
ब्लू फिल्म की सीडी, लड़की के कपड़े, कंडोम, गर्भ निरोधक गोलियां भी मिली
छह छात्रों को लिया गया हिरासत में
चार ट्रैक्टर में भर कर तीर को ले गयी पुलिस फरसा, गड़ासा भी मिला
बंद के दौरान फूंकी गयी थी आठ गाड़ियां
25 नवंबर को झारखंड बंद के दौरान दुमका में एसपी कॉलेज के पास भीड़ हिंसक हो गयी थी. आठ गाड़ियों में आग लगा दी थी और 50 से अधिक वाहनों में तोड़फोड़ की थी. मामले में तीन प्राथमिकी दर्ज की थी, जिसमें 15 नामजद व 1200 अज्ञात को आरोपी बनाया गया था. पेज चार भी देखेें