कांग्रेसियों ने निकाला आक्रोश मार्च, पीएम का फूंका पुतला
दुमका : 500 व 1000 रुपये के नोट की बंदी के विरोध में कांग्रेसियों ने सोमवार को टीन बाजार चौक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया. कांग्रेसियों ने जिला अध्यक्ष श्यामल किशोर सिंह के नेतृत्व कांग्रेस भवन से आक्रोश मार्च निकाल कर टीन बाजार चौक पहुंचा. जहां पीएम मोदी का पुतला दहन किया. […]
दुमका : 500 व 1000 रुपये के नोट की बंदी के विरोध में कांग्रेसियों ने सोमवार को टीन बाजार चौक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया. कांग्रेसियों ने जिला अध्यक्ष श्यामल किशोर सिंह के नेतृत्व कांग्रेस भवन से आक्रोश मार्च निकाल कर टीन बाजार चौक पहुंचा. जहां पीएम मोदी का पुतला दहन किया. जिला अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी की तानाशाही के कारण ही सैकड़ों गरीबों को बैंकों की लाइन में जान गवानी पड़ी. लोग अपने रुपये के उपयोग नहीं कर पा रहे है,
मजदूरों के सामने भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. आक्रोश मार्च में जिला कांग्रेस महासचिव महेश राम चंद्रवंशी, प्रो मनोज अंबष्ट, सागेन मुर्मू, स्टीफन मरांडी, महबुब आलम, गणेश मिर्धा, भगवान दास मुर्मू, लाल कुमार दूबे, दिलीप शर्मा, तोबियश मुर्मू, नोबेल हांसदा, बंसती हेंब्रम, प्रमिला मरांडी, प्रेमशीला मरांडी, लखीराम सोरेन, मो दाउद, जगदीस बास्की, कइमुद्दीन अंसारी, राजू कुमार मंडल, सुगान अंसारी आदि मौजूद थे.